शिवपुरी: जिले के नरवर स्थित ग्राम बरखाडी में प्रशासन की टीम ने गुरुवार सुबह दो युवकों को मैला खिलाकर उनका जुलूस निकालने वाले आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है. सभी आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जो अभी जेल में बंद हैं.
मध्य प्रदेश: शाजापुर में रेलवे ट्रैक पर पलटा यूरिया से भरा ट्रक
जानकारी के मुताबिक बरखाड़ी गांव में युवतियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर अनुज जाटव और संतोष जाटव को कुछ लोगों ने पकड़ लिया था. इसके बाद लोगों ने इन दोनों युवकों का जुलूस निकालकर इनको मैला खिलाने की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने तफ्तीश की तो मामला झूठा पाया गया. बताया गया कि किसी रंजिश के चलते इन दोनों युवकों के साथ यह अमानवीय घटना की है. तब यह मामला पूरी तरह से पलट गया और पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं रहीशा बानो, साइना बानो सहित अजमद खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया.
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल
एक तरफ जहां प्रदेश के सीधी जिले में हुई घटना के बाद प्रशासन आरोपी के घर को तोड़ रहा था, वहीं शिवपुरी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और गुरुवार सुबह प्रशासन की टीम ने बरखाड़ी गांव जाकर आरोपियों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी.
पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
बता दें कि आरोपी काफी दबंग प्रवृत्ति के हैं और उन्होंने करीब 20 साल पहले बरखाडी गांव में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए थे और उसी पर खेती कर रहे थे. प्रशासन की यह कार्रवाई अभी जारी है. ना केवल इनके मकानों को तोड़ा गया है, बल्कि उन्होंने जो फॉरेस्ट की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था उस जमीन को भी मुक्त कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने बताया कि बरखेड़ी गांव से मामला सामने आया था, हमने तफ्तीश की और पाया कि इन दोनों युवकों के साथ इलाके के कुछ दबंग एक समुदाय के लोगों ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया. हमने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.