कटनी में शिक्षकों की अनूठी पहल, विद्यालय में खुद झाड़ू लगाकर कर रहे साफ-सफाई

शिक्षक प्रेरणास्रोत बनते हैं, यह कोई किताबों में लिखा शब्द नहीं है, बल्कि इसे साकार कर रहे हैं, जिले के ममारपटी स्कूल के शिक्षक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कटनी: शिक्षक हमेशा छात्रों को सही रास्ता दिखाते हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. ममारपटी स्कूल के शिक्षक कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल, ममारपटी स्कूल के शिक्षक स्कूल खुलने के पहले ही यहां पहुंचकर खुद ही सफाई में जुट जाते हैं.

जिले के जनपद शिक्षा केंद्र रीठी के प्राथमिक शाला ममारपटी में पदस्थ शिक्षक विद्यालय में समय से पहले पहुंचकर समग्र स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर खुद ही साफ सफाई करते हैं. 

इस संबंध में प्राथमिक शाला ममारपटी के शिक्षक निरंजन सिंह ने बताया कि विद्यालय गांव से बहुत दूर है और यहां पर बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण आवारा मवेशी यहां आ जाते हैं. वहीं, कई बार बारिश से बचने के लिए भी आवारा मवेशी स्कूल परिसर में आकर पनाह ले लेते हैं.

मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य केंद्र में टपकती छत के नीचे हो रहा मरीजों का इलाज

जिस कारण सुबह विद्यालय का बरामदा और मैदान गोबर से भर जाता है. सफाई कर्मियों की व्यवस्था न होने के कारण शिक्षक स्कूल पहुंचकर सबसे पहले स्वयं गोबर साफ करते हैं, फर्श को पानी से धोते हैं तब जाकर कक्षाएं लग पाती हैं. शिक्षकों की इस अनूठी पहल की ग्रामीणों ने सराहना की है.

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'
Topics mentioned in this article