ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए..; छोटे कपड़े पहन पब्लिक प्लेस में बनाए वीडियो पर कैलाश विजयवर्गीय

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा देश एक स्वतंत्र देश है. जिसमें सभी को पहनने, खाने और पीने की छूट है, लेकिन यह मौलिक अधिकारों का दुरुपयोग है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें युवती ब्रा पहनकर घूम रही है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा क‍ि मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, पूरा मामला इंदौर के छप्पन दुकान का है. पिछले दिनों यहां एक रील शूट करने के दौरान एक युवती ब्रा पहनकर घूम रही थी. इसका कुछ लोगों ने विरोध किया और हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताया. इस मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "यह मामला मेरे भी संज्ञान में आया है.

महिला संगठन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देंगी

कुछ महिला संगठन पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में ज्ञापन देंगी. इंदौर सांस्कृतिक विरासत का शहर है, इसमें इस तरह की अभद्रता नहीं होनी चाहिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा देश एक स्वतंत्र देश है. जिसमें सभी को पहनने, खाने और पीने की छूट है, लेकिन यह मौलिक अधिकारों का दुरुपयोग है. इसलिए इसमें प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए और समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए.

कुछ हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की

पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी, राम स्नेही मिश्र ने कहा कि "एक लड़की का अश्लील वीडियो, वायरल होने की जानकारी मिली है. वहीं, साथ ही कुछ हिंदू संगठनों ने भी इसको लेकर ज्ञापन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बाद में लड़की ने वीडियो के माध्यम से बताया कि ऐसे कपड़े बहुत सी लड़कियां पहनती हैं, मैंने कुछ ज्यादा नहीं किया. उसने आगे कहा कि जिसने भी मेरे खिलाफ शिकायत की है, वो पुलिस को मेरा पता बता दें, ताकि वो मुझसे आकर मिल सकें.

बता दें कि लड़की ने कुछ दिनों पहले ये वीडियो शूट किया था. इसमें वो इंदौर के मेघदूत गार्डन और 56 दुकान घूमती नजर आ रही है. वो जहां से भी गुजर रही है, लोग उसको देख रहे हैं. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो ट्रेंड में चल रहे हैं, जिसमें कुछ लोग पब्लिक प्लेस में घूमते हुए हिडेन कैमरों के माध्यम से आम लोगों का रिएक्शन रिकॉर्ड करते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India