प्रोटोकॉल तोड़ रेस्तरां पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्विटर यूजर बोले- राहुल गांधी से ले रहे हैं सीख

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राहुल गांधी की तर्ज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रोटोकॉल तोड़कर अचानक एक रेस्तरां में घुस गए. उन्होंने वहां बैठे ग्राहकों, स्टाफ और युवाओं से बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ग्वालियर:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैं. गुरुवार को सिंधिया का अलग अंदाज दिखा.  कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तर्ज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रोटोकॉल तोड़कर अचानक एक रेस्तरां में घुस गए. उन्होंने वहां बैठे ग्राहकों, स्टाफ और युवाओं से बातचीत की. विभिन्न विषयों पर युवाओं की राय जानी. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रेस्तरां में रसोइयों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान उनके समर्थन में नारेबाजी भी होती है. वहीं, एक बुजुर्ग महिला सिंधिया को दुलार करती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, "स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ रसोइयों से मिलना भी महत्वपूर्ण है! आज ग्वालियर की अपनी यात्रा के दौरान मैं एक रेस्तरां में युवा कर्मचारियों से मिला. भोजन और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की."

कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे. दोनों के बीच सार्वजनिक मौकों पर अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. राहुल गांधी ने भी 'भारत जोड़ो' यात्रा में जनसंपर्क को पर्सनल टच देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता से ऐसे ही मुलाकात की थी. राहुल गांधी कभी स्कूली बच्चों से मिलते थे, तो कभी किसी ग्रामीण के घर जाकर उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाते देखे गए हैं. 

अब सिंधिया का ऐसा अंदाज देखकर ट्विटर पर अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "ऐसा लगता है कि सिंधिया राहुल गांधी की रणनीति से सीख ले रहे हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा- "राजनीति से हटकर ऐसी तस्वीरें अच्छी लगती हैं. प्यारी तस्वीर..."

सिंधिया अपने काफिले के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे. ग्वालियर शहर के फूल बाघ चौपाटी इलाके में अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और एक रेस्तरां में चले गए. इसके बाद उन्होंने मोती महल स्थित गुरुद्वारा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों ने मार्च 2020 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिस वजह से मध्य प्रदेश में कमल नाथ सरकार अल्पमत में आ गई. फिर बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नई सरकार बनाई. उसी साल सिंधिया बीजेपी के राज्यसभा सांसद चुने गए और 2021 में नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किए गए. अभी वह स्टील मंत्रालय भी संभाल रहे हैं.

इस साल अप्रैल में सिंधिया ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी के पास देश के खिलाफ काम करने वाले एक "गद्दार" के अलावा कोई विचारधारा नहीं बची है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री सिंधिया के काफिले के वाहन आपस में टकराए, कोई हताहत नहीं

ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली बार उनके गढ़ में ललकारेंगी प्रियंका गांधी, 22 जुलाई को विशाल जनसभा

सुप्रीम कोर्ट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती देने के मामले में सुनवाई से किया इनकार

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय