जबलपुर : VHP नेता और अस्पताल प्रमुख पर नकली रेमडेसिविर दवा का रैकेट चलाने का आरोप, 4 गिरफ्तार

इसका खुलासा तब हुआ, जब गुजरात पुलिस ने नकली रेमेडिसविर बनाने वाली एक यूनिट का भंडाफोड़ किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोखा पर आईपीसी की धारा 274, 275, 308 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जबलपुर:

मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक अस्पताल के डायरेक्टर समेत चार लोगों को नकली रेमेडिसविर दवा खरीदने और मरीजों को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस दवा का इस्तेमाल कोरोना का इलाज करने में किया जा रहा है. आरोपी सरबजीत सिंह मोखा विश्व हिंदू परिषद नर्मदा डिविजन के अध्यक्ष भी है. जबलपुर की सिटी अस्पताल के डायरेक्टर मोखा पर इंदौर से 500 रेमेडिसविर इंजेक्शन जुटाने का आरोप है, जो कि कोरोना को मरीजों को लगाए गए हैं. मोखा पर आईपीसी की धारा 274, 275, 308 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

अन्य आरोपियों में मोखा के मैनेजर के तौर पर काम कर रहे देवेंद्र चौरसिया और फार्मा कंपनियों के साथ डील करने वाले सपन जैन शामिल है. इसका खुलासा तब हुआ, जब गुजरात पुलिस ने नकली रेमेडिसविर बनाने वाली एक यूनिट का भंडाफोड़ किया और जबलपुर से जैन को 7 मई को गिरफ्तार किया. 

भोपाल: गर्लफ्रेंड अस्पताल से चुराती थी रेमेडिसविर, ब्लैक में बेचता था ब्वॉयफ्रेंड

वीएचपी के प्रांतीय मंत्री, राजेश तिवारी ने कहा है कि मोखा को अब उसकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है, और पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

जबलपुर आईजी भागवत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने हालही के दिनों में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रैंक के एक नोडल ऑफिसर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी का गठन रेमेडिसविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी को पकड़ने के लिए किया गया था. हम लोग इस नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.' साथ ही उन्होंने कहा, 'छिंदवाड़ा में भी हमने 3-4 लोगों को पकड़ा है. जबलपुर में भी 20-20 हजार के ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले कुछ लोगों को पकड़ा गया है.'

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे बोले- हमारे पास पूरी मुंबई को 3 दिन में वैक्सीन लगाने का रोडमैप

बता दें, भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बाद रेमेडिसविर और ऑक्सीजन की काफी किल्लत देखने को मिल रही है. इनकी कालाबाजारी की खबरें हर रोज सामने आ रही हैं. 

Advertisement

कोरोना के केस घटे लेकिन भारत में वायरस का नया वैरिएंट चिंता पैदा कर रहा : डब्ल्यूएचओ

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article