"मैं उससे कहीं भी नहीं मिलूंगा": उज्जैन रेप के आरोपी के लिए उसके पिता ने मौत की सजा मांगी

करीब 12 साल की रेप पीड़ित लड़की घायल हालत में उज्जैन की सड़कों पर घूमती हुई मिली थी, इसके तीन दिन बाद आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रेप मामले में आरोपी भरत सोनी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
उज्जैन:

Ujjain Rape Case: बीते सप्ताह मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 12 साल की लड़की से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भरत सोनी नाम के व्यक्ति के पिता ने शुक्रवार को अपने बेटे के लिए मौत की सजा की मांग की. स्थानीय बार एसोसिएशन ने अपील की है कि कोई भी वकील अदालत में उसके बचाव के लिए पैरवी न करे.

इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर लगातार हमले कर रही है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की "चुप्पी" पर सवाल उठाया है.

इस केस में गुरुवार को ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया. उज्जैन में भरत सोनी के पिता ने प्रेस से कहा, “यह एक शर्मनाक कृत्य है. न तो मैं उससे (भरत सोनी) मिलने अस्पताल गया हूं, न ही पुलिस स्टेशन या कोर्ट जाऊंगा. मेरे बेटे ने अपराध किया है, इसलिए उसे फांसी दी जानी चाहिए.” 

आरोपी के लिए केस नहीं लड़ेगा कोई वकील

उज्जैन बार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि इस घटना ने मंदिरों के शहर की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि, ''हम बार काउंसिल के सदस्यों से आरोपी का केस नहीं लेने की अपील कर रहे हैं.''

करीब 12 साल की रेप पीड़ित लड़की घायल हालत में उज्जैन की सड़कों पर घूमती हुई मिली थी, इसके तीन दिन बाद आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया. लड़की की मेडिकल जांच से पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ था.

सतना जिले की निवासी है पीड़ित लड़की

पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि भरत सोनी को जांच के लिए वारदात स्थल पर ले जाते समय उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की जिससे उसे चोट लगी थी.  पीड़ित बच्ची इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला चिकित्सालय में भर्ती है. वहां बुधवार को उसकी बड़ी सर्जरी हुई. एक काउंसलर ने लड़की से बातचीत की तो पता चला कि वह अध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली है, लेकिन वह अपना नाम और पता ठीक से नहीं बता सकी.

Advertisement

पुलिस ने कहा था कि सतना में इसी उम्र की एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन इस बात की पुष्टि की जानी है कि क्या यह वही लड़की है जिससे रेप किया गया था.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर किया हमला

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाना बनाया. प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासन में राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात काफी खराब हो गए हैं.

Advertisement

सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप बन गया है. नाबालिगों से बलात्कार के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक है. उनके (शिवराज सिंह चौहान) शासन के 18 सालों में 28 हजार बलात्कार के मामले और 68 हजार अपहरण के मामले सामने आए हैं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सभी बीजेपी नेता चुप बैठे हैं.”

श्रीनेत ने इस घटना पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की "खामोशी" पर भी सवाल उठाया.

Advertisement

कांग्रेस के मध्य प्रदेश के प्रभारी और पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि इस "दलित लड़की" पर हमला निर्भया मामले की पीड़िता से भी अधिक क्रूरतापूर्ण था. सुरजेवाला ने इंदौर के होल्कर महिला अस्पताल का भी दौरा किया.

यह भी पढ़ें -

"700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और फिर... ": उज्जैन पुलिस ने ऐसे सुलझाया रेप केस

उज्जैन में दरिंदगी की शिकार बच्ची की मदद नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई, पुलिस कर रही ऐसे लोगों की पहचान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article