कटनी में जीआरपी ने तीन युवकों को पकड़ा, सात करोड़ के सोने के आभूषण मिले

तीनों युवक सूरत से कटनी आए थे, जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की, उनके पास मिले बिलों की जांच की जा रही

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कटनी के जीआरपी थाने में हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने जांच के दौरान सात करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. तीनों लोग सूरत से कटनी सोमवार की रात में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से आए थे. गेट पर जांच के दौरान जीआरपी ने पूछताछ के दौरान उनके पास से सोने के आभूषण बरामद किए. जीआरपी पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को दी. इस पर जीआरपी थाना में जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की. उनके पास रखे बिलों की जांच की जा रही है. 

जीआरपी थाना प्रभारी आरके पटेल ने बताया कि देर रात्रि में कटनी जीआरपी पुलिस ने मुख्य रेलवे स्टेशन के गेट पर चैकिंग के दौरान सूरत से कटनी आए तीन युवकों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई. 

तीनों युवक ने बताया कि वे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटनी आए थे. जांच पड़ताल करने पर युवकों के पास रखे भारी बैग की तलाशी ली गई तो बैग में करीब 14 किलो सोने के जेवर मिले, जिनकी कीमत लगभग सात करोड़ रुपये है. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान युवकों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया गया. इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम भी उनके पास मिले बिलों और कागजात की जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article