छेड़छाड़ से तंग आकर पहले बेटी ने की आत्महत्या, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पिता ने दे दी जान

ग्राम दुपारिया में 25 मई को रक्षा गोस्वामी ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्म हत्या कर ली थी. रक्षा ने अपने पीछे एक सोसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें ग्राम के कुछ युवकों के नाम लिखे हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
धर्मगिरि के शव को पोस्टमाटम के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज लाया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया.
विदिशा:

नटेरन तहसील के ग्राम दुपारिया गांव में पहले बेटी ने छेड़-छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली. वहीं, अब पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पिता ने भी आत्महत्या कर ली है. लड़की के पिता ने आत्महत्या को लेकर एक सोसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें आरोपियों और आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया. 

ग्राम दुपारिया में 25 मई को रक्षा गोस्वामी ने प्रताड़ना से तंग आकरआत्म हत्या कर ली थी. रक्षा ने अपने पीछे एक सोसाइड नोट भी छोड़ा,जिसमें ग्राम के कुछ युवकों के नाम लिखे हुए थे. इन युवकों द्वारा लगातार परेशान और छेड़छाड़ की जा रही थी. इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है.इसके बाद यह मामला पुलिस में जा पहुंचा.

इसके चंद दिन बाद बेटी के पिता 55 वर्षीय धर्मगिरी गोस्वामी ने भी आत्महत्या कर ली. धर्मगिरि ने भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को सही करार नहीं दिया.धर्मगीरी ने सोसाइड नोट में आरोपियों के नाम लिखकर कहा कि पुलिस मेरी बेटी के आरोपियों को संरक्षण दे रही है. 

धर्मगिरि के शव को पोस्टमाटम के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज लाया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. शव मिलते ही परिजनों ने मेडिकल कालेज के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया. काफी देर की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया जा सका. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

      

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article