कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार ने स्वास्थ्य अमले पर किया हमला, पुलिस ने पीटा

मध्यप्रदेश में खंडवा के वंजारी गांव में हुई घटना, थाना प्रभारी सहित एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार की पुलिस ने लाठियों से पिटाई की.
भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खंडवा (Khandawa) के वंजारी गांव में पुलिस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीज के परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि मरीज को लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. इस पर मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस और मरीज के परिजनों के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद पुलिस ने परिजनों पर लाठियां चलाईं. 

दरअसल कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम इस परिवार के एक युवक का सैंपल लेने आई थी. रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद टीम युवक को लेने के लिए उसके घर पहुंची. उसके परिजन ने कहा कि बेटा घर पर रहकर ही स्वस्थ हो जाएगा क्योंकि संक्रमित युवक की मां खुद आशा कार्यकर्ता है. इसी बात पर स्वास्थ्य कर्मियों व परिजनों के बीच कहासुनी हो गई. 

उधर पुलिसकर्मियों का मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी सहित एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article