एकतरफा प्यार में मिली नाकामी तो कर दी 3 लोगों की हत्या, अब मिली आजीवन कारावास की सज़ा

सरगुजा जिले में एक व्यक्ति द्वारा तीन लोगों की हत्या किए जाने के मामले में अम्बिकापुर जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
3 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सज़ा
छत्तीसगढ़:

अम्बिकापुर जिला सत्र न्यायालय ने 3 लोगों की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जिला न्यायलय की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आरोपी को धारा 302, 201 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई. दरअसल, ये मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना के लैंगा क्षेत्र का है जहां आरोपी व्यक्ति एक विधवा महिला से एकतरफा प्यार करता था. प्रेम में नाकामी मिलने के चलते आरोपी ने एक साल पहले महिला, उसके बेटे और ससुर को मौत के घाट उतार दिया था.

ये है पूरा मामला

8 सितंबर 2021 को लैंगा क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया था. आरोपी अरविंद सिरदार ऊर्फ बिटना एक विधवा महिला से प्रेम करता था, लेकिन जब उसने अपने प्रेम का इज़हार महिला से किया तो महिला ने उसे इनकार कर दिया, जिसके बाद अरविंद प्रेम में मिली इस नाकामी को सह न सका और उसने महिला समेत उसके बेटे और ससुर की हत्या कर दी.

जिसके बाद सरगुजा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच टीम गठित कर आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने एकतरफा प्यार की बात बताई और घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. जिसके बाद अब जिला न्यायलय की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आरोपी को धारा 302, 201 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
 

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports