मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दो सगी बहनों से गैंगरेप, आरोपियों में BJP नेता का बेटा शामिल

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. सभी आरोपी उन्नाव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पीड़ितों में से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दो सगी बहनों से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले के आरोपियों में एक बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल है. पीड़ित के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृह क्षेत्र है, जो कि दतिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

भारतीय जनता पार्टी की दतिया जिला इकाई के प्रमुख ने रविवार को कहा कि अगर गैंगरेप बलात्कार पीड़िता अपने पुलिस बयान में स्थानीय पार्टी पदाधिकारी के बेटे का नाम लेती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. सभी आरोपी उन्नाव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

दतिया के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रदीप शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे और उसकी बड़ी बहन का चार लोगों ने अपहरण कर लिया था. आरोपी उन्हें एक घर में ले गए, जहां उन्होंने उसकी बड़ी बहन के साथ बलात्कार किया. इस मामले में छोटी बहन ने शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़िता घर लौट आईं, जहां उनमें से एक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. प्रदीप शर्मा ने कहा कि लड़की को बाद में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता का यौन शोषण भी किया. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

Advertisement

भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस ने अभी तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं किया है. अगर पीड़िता पुलिस को दिए बयान में बीजेपी पदाधिकारी के बेटे का नाम लेती है तो पार्टी उसे (स्थानीय पदाधिकारी) नोटिस देगी. इसके बाद पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की, ये पोजिटिव डेवलपमेंट : राघव चड्ढा

Advertisement

ये भी पढ़ें : "दिल्ली में स्कूल 1-2 दिन और बंद रह सकते हैं": मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Parliamentary Committee Reports में सामने आई चिंताजनक तस्वीर, IITs और NITs में दर्ज हुई गिरावट