एमपी में अब कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का कहर, सात मामलों की पुष्टि, दो की मौत

डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी. तीन मरीज जिन्होंने पहले टीके की सिंगल या डबल डोज ले ली थी, वे ठीक हो गए हैं और बिना किसी समस्या के होम आइसोलेशन में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले आए सामने
भोपाल:

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की कम से कम सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी. तीन मरीज जिन्होंने पहले टीके की सिंगल या डबल डोज ले ली थी, वे ठीक हो गए हैं और बिना किसी समस्या के होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दो अन्य मरीज जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी, वे भी संक्रमण को हराने में कामयाब रहीं. इनमें एक 22 साल की युवती और दूसरी 2 साल की बच्ची है. 

बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के 7 मरीजों में से 3 मरीज भोपाल के दो उज्जैन के, एक रायसेन और एक अशोक नगर जिले के हैं. सभी सात मरीजों को पिछले महीने कोविड पोजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. उसके बाद टेस्ट में पता चला कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के शिकार हैं. मध्य प्रदेश उन तीन राज्यों में से एक है जहां डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है. अन्य दो राज्यों में केरल और महाराष्ट्र हैं. जम्मू-कश्मीर में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला सामने आया है.

बता दें कि अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट कितना संक्रामक या घातक है. स्वास्थ्य मंत्रालय इस वेरिएंट पर पूरी नजर रखे हुए है. केंद्र ने भी इस वेरिएंट को चिंता का कारण बताते हुए जिन राज्यों में इसके मामले मिले हैं, वहां उचित कदम उठाने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक, डेल्टा प्लस नौ देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, रूस, चीन और भारत में पाया गया है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि...I.N.D.I.A गठबंधन का घोषणापत्र जारी
Topics mentioned in this article