छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के बूथ चलो अभियान के तहत प्रेमनगर विधानसभा के बूथ सेक्टर में पदाधिकारियों के साथ बैठक की, साथ ही वह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा करते नजर आए.
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का बयान
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि आज पूरे सरगुजा संभाग में ही बूथ चलो अभियान के तहत प्रदेश के कई मंत्री संभाग की सभी विधानसभाओं के बूथ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सभी बूथों तक जाएंगे.
चूरू में दलित युवक के साथ मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. वहीं उन्होंने हिमाचल और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर कहा कि बजरंगबली ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.