लोक गायिका पद्मश्री तीजन बाई की तबीयत बिगड़ी, CM बघेल ने जिला प्रशासन को दिए उचित इलाज के निर्देश

वीडियो वायरल होने के बाद जब ये बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची तो उन्होंने तीजन बाई के परिजन से बात करके हाल जाना और जिला प्रशासन को इलाज के लिए निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है

रायपुर: छत्तीसगढ़ की लोक गायिका तीजन बाई की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर परिजन घबरा गए और आर्थिक हालत ख़राब होने की वजह से बेहतर इलाज नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया, जिसमें उन्होंने आर्थिक मदद की अपील की. वीडियो वायरल होने के बाद जब ये बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची तो उन्होंने तीजन बाई के परिजन से बात करके हाल जाना और जिला प्रशासन को इलाज के लिए निर्देश दिए.

MP: मजदूरी मांगने गए मजदूर के साथ ग्राम प्रधान ने की मारपीट, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दुर्ग डाक्टरों की टीम गनियारी गांव तीजन बाई के घर पहुंची और उनके स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा दी. डॉ. भुवनेश्वर कठोतिया ने तीजन बाई के स्वास्थ्य जांच करने के बाद पूर्व में चल रहे इलाज और दवाओं की जानकारी लेने के बाद नया प्रिस्क्रिप्शन दिया. साथ ही डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, जिसपर परिजनों ने घर पर ही इलाज कराने की बात कही है. 

MP: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, 4 महीने में आठवें चीते की गई जान

डॉक्टरों के मुताबिक तीजन बाई का पूर्व से कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन, डायबिटीज स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल परेसिस का इलाज चल रहा है. तीजन बाई के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए भाजपा के घोषणा पत्र समिति के संयोजक और दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुंचे. दुर्ग सांसद ने बताया डॉ. तीजन बाई स्वस्थ हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन
Topics mentioned in this article