छत्‍तीसगढ़ : गाय के साथ क्रूरता कर उसे नदी में फेंकने के मामले में पांच गिरफ्तार

माल खरौदा थाना क्षेत्र के निवासी शिव कुमार साहू की शिकायत परआरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
जांजगीर:

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में गाय के साथ क्रूरता कर उसे नदी में फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को ​गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के हसौद थानाक्षेत्र में गाय के साथ क्रूरता करने और उसके पैरों को बांधकर नदी में फेंकने के आरोप में पुलिस ने ऋषि डहरे (45), किरण कुमार जाटवर (43), कमल किशोर खुंटे (30), कुलदीप टण्डन (18) और राहुल खुटे (19) को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. उन्होंने बताया कि डहरे, जाटवर, खुंटे, टण्डन और राहुल पर आरोप है कि उन्होंने 10 अगस्त को जिले के लालमाटी गांव से होकर बहने वाली सोन नदी के पुल पर एक गाय को घेर लिया और बेरहमी से उसे डंडे से पीटा और उसके पैरों को बांधकर उसे नदी में फेंक दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के माल खरौदा थाना क्षेत्र के निवासी शिव कुमार साहू की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गाय के साथ हुई क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद साहू ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी के पुल के ऊपर एक गाय को पकड़ लिए हैं और लाठी से उसके मुंह को बेरहमी से मार रहे हैं. बाद में वे गाय के पैरों को बांधकर उसे नदी में फेंक देते हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गाय की तलाश शुरू कर दी है.उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि साहू की गाय आरोपियों के खेत में अक्सर घुस जाया करती थी और उनके फसलों को खा जाती थी. आरोपियों ने साहू को इस संबंध में जानकारी भी दी थी. दस अगस्त को जब गाय खेत में घुसी तक आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर उसे नदी में फेंक दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की ​विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

* 'दाना डालकर फंसाते हैं' : अरविंद केजरीवाल पर 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर BJP के संबित पात्रा
* "'नरेंद्र मोदी बन गए तो नीतीश भी बन सकते हैं PM', सोनिया गांधी संग मीटिंग से पहले बोले तेजस्वी
* 'धरना दे रहे कश्मीरी पंडित कर्मियों को वेतन नहीं', BJP सांसद ने सरकारी बेरुखी पर केंद्र से पूछे सवाल

'रेवड़ी कल्चर' पर AAP और बीजेपी आमने-सामने

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Elections 2025 को लेकर Swami Avimukteshwarananda का बड़ा ऐलान, बोले- 'सभी 403 सीटों पर...'
Topics mentioned in this article