छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में प्रदेश के सबसे बड़े हास्पिटल डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल (Dr Bhim Rao Ambedkar Hospital ) के रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) ने हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने घटिया पीपीई किट और मास्क की आपूर्ति के विरोध में हड़ताल शुरू की है, जिनके कारण ड्यूटी के दौरान पचास फीसदी डॉक्टर कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं.
डॉक्टरों का आरोप है कि वे लंबे समय से COVID-19 ड्यूटी के लिए गुणवत्तापूर्ण पीपीई किट, एन -95 मास्क और दस्ताने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने इसका संज्ञान नहीं लिया है. रेजिडेंट डॉक्टरों ने तत्काल प्रभाव से कोविड और आपातकालीन सेवाओं की ड्यूटी को छोड़कर ओपीडी ड्यूटी बंद कर दी है.
अगर मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो डॉक्टरों का एसोसिएशन 15 अप्रैल से आपातकालीन सेवाओं को बंद कर देगा और 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से कोविड ड्यूटी भी छोड़ देगा.