छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शव कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाए गए

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में ऑक्सीजन की कमी से तीन लोगों की मौत, मृतकों को ले जाने के लिए नहीं था वाहन

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डोंगरगांव में कोविड से मृत लोगों के शव कचरा वाहन में ले जाए गए.
रायपुर:

Chhattisgarh Coronavirus: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उन्हें शव वाहन तक नहीं मिला. उनके शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया. डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में 13 अप्रैल को दो सगी बहनों समेत तीन लोगों को भर्ती कराया गया था. आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते तीनों की कोरोना से मौत हो गई. 

डोंगरगांव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई. इन चारों शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से मुक्तिधाम ले जाया गया. 

पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने कहा कि मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था. कचरा वाहन से शव ले जाने के मामले में उन्होंने कहा कि शव ले जाने की व्यवस्था सीएमओ और नगर पंचायत की है. वो ही अंतिम संस्कार के लिए शवों को मुक्तिधाम ले जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article