MP: शहडोल के इस गांव में सालों से नहीं पहुंचा विकास, PM मोदी के दौरे से पहले बदलने लगी तस्वीर

शहडोल जिले के पकरिया गांव में 2775 परिवार रहते हैं. इसमें 1462 आदिवासी परिवार हैं. यहां कई सालों से विकास योजनाएं ठप पड़ी थीं. उस गांव की रंगत बदली जा रही है, क्योंकि पीएम इस गांव का दौरा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पकरिया गांव में बिजली का नया ट्रांसफार्मर भी लग गया.
शहडोल:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 जून को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आनुवांशिक बीमारी 'सिकल सेल' के खात्मे को लेकर एक बड़े अभियान की शुरुआत करने वाले थे. सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) खून की कमी से जुड़ी एक आनुवांशिक बीमारी है, जो नसों में ब्लाकेज कर देती है. सरकार के इस मिशन का उद्देश्य देश को 2047 तक सिकल सेल से मुक्त करना है. हालांकि, बारिश के कारण पीएम मोदी का शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया गांव का दौरा रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. 

NDTV ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर पकरिया गांव में हुई तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी के पकरिया आने की खबर के बाद प्रशासन ने गांव में डेरा जमा लिया था. तमाम सरकारी योजनाएं भी आनन-फानन में इस गांव मे पंख लगाकर उतर आईं. जल जीवन मिशन के तहत पाइप बिछाकर घरों में तेजी से नल लगना शुरू हो गए. पानी को घरों में पहुंचाने के लिए बिजली का नया ट्रांसफार्मर भी लग गया. नई सड़क, बिजली के नए पिलर, बिजली के तार और घरों में नए मीटर पकरिया गांव की नई कहानी बयां कर रहे हैं.

गांव की साफ-सफाई और चटक रंगरोगन से आंगनबाड़ी भी अपनी चमक बिखेरने लगी है. गांव के हर हितग्राही को राशन का वितरण किया जा चुका है. पिछले एक हफ्ते से शासन के आला अधिकारी गांव में चौपाल लगाकर हर समस्या का निदान कर रहे हैं. गांव की सुमित्रा देवी बताती हैं, "हमारे घर पर बिजली पानी कनेक्शन नहीं था. लेकिन प्रधानमंत्री जी के आने से पहले लाइट और नल का कनेक्शन मिल गया है." कौशल्या देवी कहती हैं, "यहां नल लग गया, मीटर लग चुका हैं. खंभा भी लग चुका है."

Advertisement

पकरिया गांव में रहते हैं 2775 परिवार 
शहडोल जिले के पकरिया गांव में 2775 परिवार रहते हैं. इसमें 1462 आदिवासी परिवार हैं. पकरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया है. गांव में 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं.

Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम प्रेरणा भी देते हैं. कई सौगात भी. दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं. सिकल सेल एनीमिया के लिए मिशन लॉन्च करेंगे. आष्युमान भारत योजना के तहत 1 करोड़ कार्ड बांटने की शुरुआत शहडोल से करेंगे."

पीएम मोदी के लिए था स्पेशल खाना
इसी गांव में पीएम मोदी आदिवासी परंपरा के तहत जमीन पर बैठकर सरई की पत्तल में भोजन करने वाले थे. तीन दोने में से एक में तुअर दाल, दूसरे में करी और तीसरे में कुटकी की खीर परोसी जाती. कोदो का भात और महुआ का मालपुआ भी मेन्यू में शामिल था. मक्का और आटे की रोटी भी परोसी जानी थी. लाल भाजी और चौलाई भाजी का भी इंतजाम था. तीन तरह के शर्बत में आम का पना, बेल और अमरूद का शर्बत परोसा जाता. 

Advertisement
शहडोल की कलेक्टर वंदना वैद्य कहती हैं, "पकरिया गांव में ग्रामीण परिवेश में स्वागत की तैयारी है. पारंपरिक भोजन के लिये प्लान किया गया. स्व-सहायता समूह की 24 बहनें 10 दिन से खाने परोसने के रिहर्सल में लगी रहीं."

पीएम मोदी 10 महीने में 5वीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले थे. उनके हर दौरे में आदिवासी और विंध्य के लोग मौजूद रहे हैं. विंध्य में 30 सीटें हैं, जिनमें पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 24 जीत ली थीं. इस वजह से कांग्रेस सत्ता के करीब पहुंचकर बहुमत से दूर हो गई. कोशिश आदिवासी वोटरों के साथ क्षेत्र पर भी पकड़ मजबूत बनाने की है. राज्य में 5 महीने बाद विधानसभा चुनाव है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

पीएम मोदी 27 जून को एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरा शेड्यूल

इजिप्ट के अलावा अब तक 12 और देश अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं PM मोदी को, ये रही पूरी लिस्ट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India