करोड़पति निकला FCI का क्लर्क, सीबीआई ने 8 किलो सोना भी किया बरामद

भोपाल में सीबीआई को एफसीआई के क्लर्क के घर में मिले 2.17 करोड़ रुपये, आठ किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोपाल में फूड कार्पोरेशन के क्लर्क के घर में काफी बड़ा लॉकर मिला है.
भोपाल:

सीबीआई (CBI) ने भोपाल (Bhopal) में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के एक क्लर्क के पास से 2.17 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. इसके अलावा उसके पास से आठ किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया है. छापेमारी की कार्रवाई में यह जब्ती की गई. अभी तलाशी का काम जारी है. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान आरोपी किशोर मीणा के घर से एक बहुत बड़ा लॉकर और एक करेंसी काउंटर मशीन भी बरामद की है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम की एक सिक्योरिटी कंपनी ने सीबीआई में इस बारे में शिकायत दर्ज थी. कंपनी ने आरोप लगाया था कि एफसीआई के अधिकारी रिश्वत के लिए उसके बिलों में अनुचित कटौती कर रहे थे. कैप्टेन कपूर एंड संस नाम की इस कंपनी को इस साल जनवरी में एफसीआई को 11.30 लाख रुपये प्रति माह की दर से सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का टेंडर दिया गया था. 

सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि एफसीआई के एकाउंट मैनेजर कंपनी पर हर स्वीकृत बिल के बदले प्रति माह 10 फीसदी, यानी कि करीब 1.30 लाख रुपये देने का दबाव बना रहे थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: पापा भगवान जैसे... Lalu Yadav को मिला बेटी Rohini का साथ |Tej Pratap |Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article