4 साल की बच्ची का हाथ पकड़कर सड़क पर खींचा, फिर नोचने लगे आवारा कुत्ते: CCTV में कैद वाकया

बच्ची को गंभीर चोट आई हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीसीटीवी कैमरे में रौंगटे खड़े कर देने वाली एक वारदात कैद हुई है. कैमरे में कैद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पहले पांच कुत्ते एक चार साल की बच्ची का पीछा करते हैं. फिर उनमें से एक कुत्ते ने बच्ची का हाथ मुंह में पकड़कर नीचे गिराया. जिसके बाद सारे कुत्ते उस पर टूट पड़े और उसे नोचने लगे.

तभी वहां से गुजर रहे एक युवक ने कुत्तों को पत्थरों से भगा दिया. बच्ची को गंभीर चोट आई हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना भोपाल के बाग सेवनिया इलाके की है.

एक मजदूर की बेटी अपने घर के बाहर खेल रही थी, जब उस पर कुत्तों के ग्रुप ने हमला कर दिया. जब वह भागने की कोशिश कर रही थी तो कुत्तों ने उसे घेर लिया और उसे काट लिया. भोपाल के बाग सेवनिया इलाके से सामने आए वीडियो में कुत्तों ने उसे खींचकर जमीन पर गिरा दिया और उसे काटा.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Voting से पहले दिग्गजों का तूफान! Tejashwi-Owaisi और Yogi-Akhilesh की रैलियां
Topics mentioned in this article