'बचपन का प्‍यार' गाकर मशहूर हुए सहदेव दिर्दो सड़क हादसे में घायल, सिर में आई चोट

सहदेव को घायल अवस्‍था में जिला अस्‍पताल ले जाया है. जानकारी के अनुसार, उनके सिर में चोट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रायपुर:

'बचपन का प्‍यार' गाने से शोहरत की बुलंदियां हासिल करने वाले सहदेव दिर्दो (Sahdev drdo) एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. सहदेव को घायल अवस्‍था में जिला अस्‍पताल ले जाया है. जानकारी के अनुसार, उनके सिर में चोट आई है. बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भी सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सहदेव के परिजनों से फोन पर बात की. उन्‍होंने सहदेव के हालचाल जाने और कहा कि जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का वादा किया. बादशाह ने सहदेव के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की उम्‍मीद जताई. गौरतलब है कि बादशाह के साथ ही सहदेव ने मुम्बई जाकर 'बचपन का प्यार' गाने का वीडियो शूट किया था.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सहदेव दिर्दो ने 'बचपन का प्यार'  गाकर लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी. कभी वो गाना गाते हैं तो कभी डांस करते नजर आते हैं. उनका हर अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है. सहदेव का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कोलंबियन सिंगर जे बालविन के 'दा गेटो' सॉन्ग पर झूम-झूमकर डांस करते नजर आए. सहदेव दिर्दो ने इस वीडियो को खुद को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया था जिसे खूब देखा और सराहा गया .सहदेव इंडियन आइडल सहित कई शो पर भी नजर आ चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
New Year 2025: नया साल, नए सुर, नई कविताएं | NDTV India
Topics mentioned in this article