मध्य प्रदेश के सागर में मकरोनिया स्थित एमपीईबी कॉलोनी में एक परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब उनके घर में एक सांप के होने का पता चला. यह सांप घर की रसोई में छिपकर बैठा था, जिसके बाद सांप को बाहर निकालने के लिए सपेरे अकील बाबा को बुलाया गया. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर घर से बाहर निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया.
"लव जिहाद नहीं, हम प्यार करते हैं" : राजस्थान से भागी समलैंगिक छात्रा-टीचर का वीडियो वायरल
रसोई में छिपकर बैठा था सांप
सपेरे अकील खान बाबा ने बताया कि एमपीइबी कॉलोनी में एक घर की रसोई में सांप होने की सूचना उन्हें दी गई, जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप कुंडली मारकर रसोई में छिपा बैठा है, जिसके बाद उन्होंने सांप को भागने का मौका दिए बिना ही उसे दबोच लिया.
धार-झाबुआ : हत्या, लूट, डकैती सहित 11 मामलों में लिप्त 45 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
4 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का सांप
बाबा के अनुसार सांप साढ़े तीन-चार फीट लंबा और कोबरा प्रजाति का था. इस प्रजाति के सांप काफी घातक जहरीले होते हैं, इस सांप के कांटने पर अगर समय पर व्यक्ति को इलाज न मिले तो यह कुछ ही मिनटों में उसकी जान ले लेता है.