मंदसौर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिकअप और कार की टक्कर, 4 लोगों की मौत

गरोठ थाना अंर्गगत भांमखेड़ी के रहने वाले 3 लोग कार में सवार होकर भानपुरा से होकर गांव की और जा रहे थे, तभी सामने से आ रही राजस्थान (भवानी मंडी) के नजदीक की पिकअप और कार टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मंदसौर के शामगढ़ थाना के हरिपुरा के नजदीक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिकअप और कार के आपस में टकराने से भीषण हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल बताया जा रहा है. ये हादसा रात 12 बजे के बाद हुआ. गरोठ थाना अंर्गगत भांमखेड़ी के रहने वाले 3 लोग कार में सवार होकर भानपुरा से होकर गांव की और जा रहे थे, तभी सामने से आ रही राजस्थान (भवानी मंडी) के नजदीक की पिकअप और कार टकरा गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

घायल शख्स का इलाज जारी

घायल व्यक्ति ग्राम मांडवी थाना भवानी मंडी (राजस्थान) का बताया जा रहा है. जिसको इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही शामगढ़ थाना की डायल 100 घटनास्थल पर पहुंची.  ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक गंगाचरण ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 4 शवों को पोस्ट मार्टम रुम में रखवाया गया है.

हादसे में किन लोगों की हुई मौत

इस दुःखद घटना क्रम में शकंर सिंह निवासी भामखेड़ी (गरोठ), गोविन्द सिंह निवासी भामखेडी(गरोठ),  बालू सिंह निवासी भामखेड़ी(गरोठ), तथा पीकअप चालक  सूरजमल प्रजापति  निवासी सरकनिया थाना भवानी मंडी( राजस्थान) की म्रत्यु हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE