ट्रक के ज़रिए पेंच नेशनल पार्क से कूनो नेशनल पार्क जा रहे 26 में से 12 चीतल लापता

पेंच नेशनल पार्क से 26 चीतलों को ट्रक के ज़रिए कूनो नेशनल पार्क ले जाया जा रहा था, लेकिन जब ये ट्रक कूनो पहुंचा तो इसमें सिर्फ 14 चीतल ही थे बाकि 12 चीतल गायब थे, जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए एक वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कूनो नेशनल पार्क जा रहे 26 में से 12 चीतल लापता
सिवनी:

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पेंच नेशनल पार्क से 26 चीतल कूनो नेशनल पार्क में चीतों के भोजन के लिए भेजे गए थे लेकिन कूनो नेशनल पार्क पहुंचते-पहुंचते 26 चीतलों में से सिर्फ 14 चीतल ही यहां पहुंच पाए. जब वनकर्मियों से बाकि 12 चीतलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि चीतलों को ले जा रहे ट्रक का दरवाजा खुल जाने पर 12 चीतल जंगल में भाग गए.

14 जुलाई से शुरू हो रहा राजस्थान विधानसभा का आखिरी सत्र, कई अहम बिल लाने की तैयारी में अशोक गहलोत सरकार

दरअसल, 7 जुलाई को पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए 26 नर और मादा चीतल भेजे गए थे जिनमें से कुल 14 चीतल ही कूनो नेशनल पार्क तक पहुंच पाए. इस बात की जानकारी मिलने पर पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक ने वनकर्मी सुखराम उईके को निलंबित कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर विभाग में खलबली मची हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

बाड़मेर में बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत, लेकिन अब डरा रहा मलेरिया

वहीं, 26 चीतलों को ट्रक के ज़रिए पेंच नेशनल पार्क से कूनो नेशनल पार्क ला रहे कर्मियों का कहना है कि अचानक ट्रक का दरवाजा खुल गया और 12 चीतल कूदकर जंगल में भाग गए. इस पर अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी के बयानों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच की जा रही है और इसके अलावा अगर और भी जिम्मेदार लापरवाही करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में वन कर्मी सुखराम उइके को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law