नाले में प्लास्टिक बैग से मिला महिला की लाश
मुंबई:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर मानखुर्द में नाले में एक प्लास्टिक बैग से एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस को महिला की हत्या की जाने का संदेह है. अधिकारी ने बताया कि मानखुर्द इलाके के जाकिर हुसैन नगर में रविवार तड़के एक नाले में राहगीरों को प्लास्टिक का एक बैग दिखा और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जब बैग खोला था तो उसमें उन्हें एक महिला का शव मिला, जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे. महिला के गले में मंगलसूत्र भी था.
उन्होंने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के पुलिस थाने में लापता लोगों के संबंध में दर्ज शिकायतों का भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.
Featured Video Of The Day
Gurugram के Medanta Hospital के ICU में Air Hostess के साथ दुष्कर्म