Maharashtra: नाले में प्लास्टिक बैग में लाश मिलने से सनसनी, हाथ-पैर बंधे थे रस्सी से, गले में लटका था मंगलसूत्र

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के पुलिस थाने में लापता लोगों के संबंध में दर्ज शिकायतों का भी पता लगाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नाले में प्लास्टिक बैग से मिला महिला की लाश
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर मानखुर्द में नाले में एक प्लास्टिक बैग से एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस को महिला की हत्या की जाने का संदेह है. अधिकारी ने बताया कि मानखुर्द इलाके के जाकिर हुसैन नगर में रविवार तड़के एक नाले में राहगीरों को प्लास्टिक का एक बैग दिखा और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जब बैग खोला था तो उसमें उन्हें एक महिला का शव मिला, जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे. महिला के गले में मंगलसूत्र भी था.

उन्होंने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के पुलिस थाने में लापता लोगों के संबंध में दर्ज शिकायतों का भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ISRO's EOS-09 Satellite Launch: EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग हुई असफल, ISRO ने बताई वजह | BREAKING
Topics mentioned in this article