ठाणे में आज 12 घंटे पानी का सप्लाई बंद, मॉनसून के पहले पाइपलाइन मरम्मत का काम शुरू

ठाणे के घोड़बंदर रोड, वर्तक नगर, रितु पार्क, जेल क्षेत्र, गांधी नगर, रुस्तमजी, सिद्धांचल, समता नगर, सिद्धेश्वर, इटर्निटी, जॉनसन और कलवा के कुछ हिस्से में पानी की कटौती के साथ पूरे दिन पानी की सप्लाई बंद रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ठाणे नगर निगम ने कहा है कि आज ठाणे के कई इलाकों में 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. यह पानी बंदी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी. यह कदम टेमघर जल शुद्धिकरण केंद्र में जरूरी मरम्मत और रखरखाव के लिए उठाया गया है. इस प्लांट में कंट्रोल पैनल की मरम्मत, ट्रांसफार्मर ऑयल की सफाई और अन्य जरूरी काम किए जाएंगे. यह सब काम मानसून से पहले किए जा रहे हैं ताकि बारिश के दौरान पानी की सप्लाई में कोई दिक्कत न आए.

किन इलाकों में पानी नहीं आएगा?

ठाणे के घोड़बंदर रोड, वर्तक नगर, रितु पार्क, जेल क्षेत्र, गांधी नगर, रुस्तमजी, सिद्धांचल, समता नगर, सिद्धेश्वर, इटर्निटी, जॉनसन और कलवा के कुछ हिस्से में पानी की कटौती के साथ पूरे दिन पानी की सप्लाई बंद रहेगी. वहीं कुछ इलाकों में दबाव कम रहेगा. जिन इलाकों में पानी पूरी तरह बंद नहीं होगा, वहां भी दिन में पानी का दबाव कम हो सकता है या बीच-बीच में सप्लाई रुक सकती है.

मॉनसून आने से पहले की तैयारी

नगर निगम का कहना है कि ये काम जरूरी हैं क्योंकि मानसून में भारी बारिश होती है और पानी की लाइनें दिक्कत न करें, इसलिए पहले से मरम्मत की जा रही है. इस समय मुंबई की झीलों में पानी का स्तर कुल क्षमता का सिर्फ 15% है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश अच्छी होगी और पानी का संकट नहीं होगा. साथ ही, ठाणे नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है की वे पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और जरूरी पानी पहले से जमा करके रखें. पानी की सप्लाई फिर से शुरू होने के बाद, उसे उबालकर ही पीने की सलाह दी गई है.

Featured Video Of The Day
ED Raids के बाद Saurabh Bhardwaj ने की Press Conference, ईडी पर लगाए आरोप | AAP