VIDEO : चुनाव प्रचार करते वक्त गटर में गिरी महिला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला चुनाव प्रचार करते वक्त गटर में जा गिरी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौभाग्य से महिला को गंभीर चोट नहीं आई
मुंबई:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टी का चुनाव प्रचार भी पूरा जोर पकड़ रहा है. हर पार्टी अपने कैंपेन के जरिए वोटर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. अंबरनाथ में चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला सीवर में गिर गई. दरअसल जिस जगह चुनाव प्रचार किया जा रहा है, वहां पर मैनहोल का ढक्कन खुला था. जिस वजह से महिला मैनहोल में गिर गई.

नालों पर ढक्कन लगाने की मांग

अंबरनाथ विधानसभा में राष्ट्रीय समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे रूपेश थोरात अंबरनाथ पूर्व के बी केबिन इलाके के अंबेडकर नगर इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस बीच एक महिला बिना ढक्कन के खुले नाले में गिर गई. हालांकि गनीमत ये रही कि साथ चल रहे कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला, सौभाग्य से महिला को गंभीर चोट नहीं आई. इस हादसे के बाद इलाके में चर्चा है कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को नगर पालिका से नालों पर ढक्कन लगाने की मांग करनी चाहिए.

सीसीटीवी में कैद घटना

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चुनाव प्रचार करने वाला एक ग्रुप दिखाई दे रहा है. इसी दौरान राह से गुजरते हुए महिला गटर में जा गिरी. हालांकि उसके साथ में मौजूद लोगों ने तुरंत ही महिला को बाहर खींच लिया. जिसके बाद महिला ले जाकर साइड में बिठाया गया. शुक्र इस बात का रहा कि महिला को ज्यादा चोट नहीं लगी

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor का ऐलान- नहीं लड़ंगे चुनाव..खुद बताई फैसले की वजह | Jan Suraj | Bihar Elections 2025