मुंबई में कोविड का प्रकोप कम हुआ लेकिन महाराष्‍ट्र में 1 जनवरी से करीब 730% बढ़े एक्टिव केस

मुंबई, पुणे, ठाणे से शुरू हुई तीसरी लहर अब सभी 35 जिलों में फैल गई है. महाराष्‍ट्र राज्‍य में सक्रिय मामले 1 जनवरी को 32,225 थे जो बढ़कर 17 जनवरी को 2,67,334 हो गए हैं .

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मुंबई में कोविड का प्रकोप कम हुआ लेकिन महाराष्‍ट्र में 1 जनवरी से करीब 730%  बढ़े एक्टिव केस
महाराष्‍ट्र में एक्टिव मामले अब बढ़कर 17 जनवरी को 2,67,334 हो गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

Maharashtra: महाराष्ट्र में मुंबई से तीसरी लहर की शुरुआत हुई थी जहां अब ये लहर शांत होती दिख रही है. हालांकि राज्य के बाक़ी ज़िलों में संक्रमण का फैलाव हो रहा है. एक जनवरी की तुलना में महाराष्ट्र में कोविड के ऐक्टिव मामले 730% बढ़े हैं. महानगर मुंबई में अब कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. 7 जनवरी को सबसे ज़्यादा 20971 मामले दर्ज करने के बाद अब मुंबई के दैनिक कोविड मामलों में 71% गिरावट आई है. पीक के दौरान 30% पॉजिटिविटी रेट देखने वाले मुंबई में फ़िलहाल पॉजिटिविटी रेट 12.5% पर आ गया है. पीक की तुलना में फ़िलहाल ऐक्टिव मामले 45% कम हुए हैंहालांकि एक पहलू यह भी है कि पीक के दौरान 70,000 से 72,000 की टेस्टिंग हो रही थी जो अब क़रीब 50,000 पर आ गयी है. यानी क़रीब 30% कटौती. 

भारत में कोरोना के नए मामलों में 7% की कमी, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.43% पर

मुंबई, पुणे, ठाणे से शुरू हुई तीसरी लहर अब सभी 35 जिलों में फैल गई है. महाराष्‍ट्र राज्‍य में सक्रिय मामले 1 जनवरी को 32,225 थे जो बढ़कर 17 जनवरी को 2,67,334 हो गए हैं जो कि 730% की बड़ी छलांग है. विदर्भ के कम से कम सात जिलों,  मराठवाड़ा, उत्तरी महाराष्ट्र के कई जिलों जैसे नंदुरबार, भंडारा, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, गढ़चिरौली और हिंगोली, जहां सिंगल डिजिट सक्रिय मामले थे, जो  पिछले दो हफ्तों में तीन या चार डिजिट में पहुंच गए हैं.

1 जनवरी को नंदुरबार में 6 एक्टिव मामले थे जो अब बढ़कर 789 हुए हैं
इसी तरह वर्धा में 7 से 1047 हुए 
भंडारा में 2 से 551 हो गए है
वाशिम में 3 से एक्टिव मामले 351 हो गए हैं 
यवतमाल में 9 से 732 हो गए हैं  
गढ़चिरौली में 9 से 639 और हिंगोली में 5 से बढ़कर अब 198 एक्टिव मामले हो चुके हैं 

Advertisement

IMA के प्रवक्‍ता डॉक्‍टर अविनाश भोंडवे कहते हैं, 'छोटे शहर ख़ासतौर से ग्रामीण इलाके, जहां लोग कोविड प्रोटकॉल फ़ॉलो नहीं कर रहे और टीके की स्पीड कम है, में मामले बढ़ने लगे हैं. मराठवाडा, विदर्भ के कुछ ज़िले और कोंकण इलाक़ा जैसे मुंबई के क़रीब के रायगढ़ पालघर में केस बढ़ने लगे हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर सतारा सांगली जैसे इलाकों में भी मामले बढ़ने लगे हैं. वैसे विशेषज्ञ मानते हैं कि बड़े शहरों में धीरे धीरे घट रहे मामले और छोटे शहरों में बढ़त, राज्य को कुछ और समय तक तीसरी लहर की चपेट में रखेगी. 

Advertisement
ओमिक्रॉन की जद में बच्‍चे, दिल्‍ली के चाचा नेहरू अस्पताल में 14 बच्चे भर्ती

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Amit Shah से मिलते ही फफक-फफक कर रो पड़े मृतकों के परिजन