चाकू से मारूंगा... लिफ्ट डोर बंद करने से भड़का दोस्त का पिता, 12 साल के बच्चे को जड़े थप्पड़

पीड़ित बच्चे त्यागी पांडे ने कहा, 'जब मैं लिफ्ट से नीचे उतर रहा था तो 9वीं फ्लोर पर लिफ्ट रुकी कोई दिखा नहीं तो मैंने दरवाजा बंद किया, फिर अंकल घुसते ही मुझे पीटने लगे.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लिफ्ट में बच्चे की पिटाई.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ठाणे के अंबरनाथ इलाके में एक 12 साल के बच्चे को लिफ्ट का दरवाजा बंद करने पर एक शख्स ने बेरहमी से पीटा और थप्पड़ मारे.
  • आरोपी शख्स ने बच्चे के हाथ को दांत से काटा और धमकी दी कि बाहर मिलकर चाकू से मारूंगा.
  • घटना के समय लिफ्ट में एक महिला भी मौजूद थी, जिसने बच्चे और आरोपी से इस हिंसा के कारण की पूछताछ की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ठाणे:

मुंबई से सटे ठाणे में एक 12 साल के लड़के को जमकर पीटा (Maharashtra Child Beaten In Lift) गया. बच्चे का कसूर बस इतना था कि उसने लिफ्ट का दरवाजा बंद कर लिया था. इस बात से एक शख्स इस कदर भड़क गया कि उसने बच्चे को जमकर थप्पड़ मारे. हैरान करने वाला ये मामला अंबरनाथ के पालेगांव इलाके की एक इमारत का है. लिफ्ट जब इमारत की नौंवीं मंजिल पर रुकी तो 12 साल के बच्चे ने वहां पहले से इंतजार कर रहे शख्स को नहीं देखा और क्लोज-डोर बटन प्रेस कर दरवाजा बंद कर दिया. 

ये भी पढ़ें- पुल टूटा, लटक गया टैंकर... गुजरात ब्रिज हादसे के खौफनाक वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

लिफ्ट में बच्चे को पीटा, मारे थप्पड़

इससे पहले की लिफ्ट का दरवाजा बंद होता शख्स ने उसे रोका और अंदर चला गया. वह शख्स इस बात से भड़का हुआ था कि आखिर बच्चे ने उसके सामने दरवाजा बंद कैसे किया. फिर क्या था गुस्साए शख्स ने बच्चे को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. जब बच्चे ने उसको रोकने की कोशिश की तो शख्स ने उसका हाथ दांतों से काट लिया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सामने आए वीडियो में दाखा जा सकता है कि घटना के समय लिफ्ट में एक महिला भी मौजूद थी जो हैरानी से इस घटना को देख रही थी. उसने बच्चे से जानने की कोशिश की कि ये हो क्या रहा है, उसने आरोपी से भी पूछा कि वह बच्चे को क्यों मार रहा है. 

अंकल बोले- चाकू से मारूंगा

पीड़ित बच्चे ने बताया कि अंकल ने कहा था कि बाहर मिल चाकू से मारूंगा. हैरानी की बात यह है कि 12 साल का यह बच्चा आरोपी शख्स के बेटे का दोस्त है. इसके बावजूद उसके साथ ऐसा बर्ताव किया, ये देखकर बच्चा भी हैरान रह गया. बच्चे के माता-पिता को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. 

अंकल ने मुझे पीटा, ऐसा क्यों किया

पीड़ित बच्चे त्यागी पांडे ने कहा, 'जब मैं लिफ्ट से नीचे उतर रहा था तो 9वीं फ्लोर पर लिफ्ट रुकी कोई दिखा नहीं तो मैंने दरवाजा बंद किया, फिर अंकल घुसते ही मुझे पीटने लगे, मेरे हाथ पर दांत से काटा और कहा कि बाहर मिल चाकू से मारूंगा. अंकल का बेटा मेरा दोस्त है, पता नहीं अंकल ने ऐसा क्यों किया.कुछ बोला नहीं बस अचानक पीटने लगे. दोस्त के पिता का ऐसा व्यवहार देख बच्चा भी हैरान रह गया.
 

Featured Video Of The Day
SBSP विधायक Abbas Ansari को Allahabad High Court से मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक | Breaking News