महाराष्ट्र के हिंगोली में आखिर जुलूस के दौरान क्यों भड़की हिंसा, 8 लोग हुए घायल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस विवाद के दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठियां भी भांजी गई हैं. पुलिस के अनुसार विवाद की वजह एक समुदाय विशेष का गाना बजाने वाले बैंड था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिंगोली में दो गुटों जमकर हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल
हिंगोली:

महाराष्ट्र के हिंगोली में एक जुलूस के दौरान एकाएक हिंसा भड़ने का मामला सामने आया है. घटना हिंगोली के सेनगांव तालुका के वेलतुरा गांव की बताई जा रही है. दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत में जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस के अनुसार इस घटना में सात से आठ लोग घायल हो गए. विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. 


पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस विवाद के दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठियां भी भांजी गई हैं. पुलिस के अनुसार विवाद की वजह एक समुदाय विशेष का गाना बजाने वाले बैंड था. बैंड लगाने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच पथराव और मारपीट हुई. सेनगांव पुलिस ने बताया है कि इस मारपीट में पंद्रह से बीस लोग घायल हुए हैं. इस बीच, पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सेनगांव पुलिस दंगा नियंत्रण दल के साथ वेल्टुरा गांव पहुंची और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. 

Featured Video Of The Day
Bollywood Stars से लेकर देश की सेना को NDTV का सलाम | Indian Of The Year 2025 | Janhvi Kapoor
Topics mentioned in this article