फडणवीस के रुदाली कटाक्ष से आगबबूला उद्धव की शिवसेना, सामना में ये बात लिख किया पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शनिवार को कहा था कि उद्धव ने संयुक्त रैली में ‘रुदाली’ (पेशेवर शोकसभा) जैसा भाषण दिया. जिसके जवाब में शिवसेना ठाकरे गुट ने मुखपत्र सामना में फडणवीस पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा, जानें-

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के मुखपत्र सामना ने फडणवीस के रुदाली बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी
  • शिवसेना (UBT) के अनुसार, फडणवीस का बयान मराठी अस्मिता पर हमला है
  • सामना ने कहा कि मराठियों का स्वाभिमान बिकाऊ नहीं है और रुदाली संस्कृति में नहीं है
  • फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के भाषण को रुदाली बताया, जिसे उन्होंने निराशाजनक कहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के मुखपत्र 'सामना' ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनके उस बयान को लेकर जोरदार हमला बोला है, जिसमें उन्होंने ठाकरे ब्रदर्स की विजय रैली को 'रुदाली' की संज्ञा दी थी. सामना ने इसे मराठी अस्मिता पर सीधा हमला करार दिया. सामना में प्रकाशित संपादकीय में लिखा कि जो व्यक्ति मराठी जनसमूह को इस तरह देखता है, वह इस राज्य का मुख्यमंत्री है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

मराठियों का स्वाभिमान बिकाऊ नहीं

फडणवीस का रुदाली वाला बयान उनकी हताशा और निराशा को दिखाता है. इससे साफ है कि उन्होंने मराठी एकता के दबाव में पीछे हटना स्वीकार कर लिया. सामना ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और फडणवीस अपने कार्यक्रमों में रुदाली को पैसे देकर बुला सकते हैं, लेकिन मराठियों का स्वाभिमान बिकाऊ नहीं है. रुदाली तो मराठी संस्कृति में है ही नहीं. ऐसे में मराठी जनसभा को रुदाली बताना ठीक वैसा ही है जैसे हुतात्मा चौक पर खड़े होकर ‘जय गुजरात' के नारे लगाना.

फडणवीस की टिप्पणी पर ठाकरे गुट का जवाब

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शनिवार को कहा था कि उद्धव ने संयुक्त रैली में ‘रुदाली' (पेशेवर शोकसभा) जैसा भाषण दिया. फडणवीस ने दोनों चचेरे भाइयों (उद्धव और राज ठाकरे) को फिर से मिलाने का श्रेय उन्हें देने के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को धन्यवाद दिया. इससे पहले, दो दशकों के बाद उद्धव और राज ने सार्वजनिक मंच साझा किया.

यह एक 'रुदाली' भाषण निकला

‘आवाज मराठीचा' नामक एक विजय सभा आयोजित की जो राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा पहले जारी किए गए दो सरकारी आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने मजाकिया अंदाज में फडणवीस को दोनों चचेरे भाइयों को एक साथ लाने का श्रेय दिया. फडणवीस ने उद्धव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज बालासाहेब ठाकरे मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे. मुझे बताया गया था कि यह एक 'विजय' रैली होनी थी, लेकिन यह एक 'रुदाली' भाषण निकला.''

रुदाली शब्द के क्या मायने...

'रुदाली' शब्द कुछ क्षेत्रों में विशेष रूप से राजस्थान में पेशेवर महिला शोक-संतप्तों को कहा जाता है. इन क्षेत्रों में विशेष रूप से उच्च जाति के परिवारों में उन्हें अंतिम संस्कार के दौरान सार्वजनिक रूप से शोक व्यक्त करने के लिए रखा जाता था. फडणवीस ने कहा कि कार्यक्रम में मराठी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला गया और (उद्धव द्वारा दिया गया) भाषण इस बात पर केंद्रित था कि कैसे उनकी सरकार गिराई गई और कैसे वे दोबारा सत्ता हासिल कर सकते हैं.

ठाकरे ब्रदर्स की रैली 'रुदाली' दर्शन थी

मुख्यमंत्री ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह रैली विजय उत्सव नहीं बल्कि 'रुदाली' दर्शन थी. ''उन्होंने कहा कि 25 वर्षों तक बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) पर शासन करने के बावजूद वे (अविभाजित शिवसेना) विकास लाने में विफल रही. फडणवीस ने कहा, ‘‘इसके विपरीत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने मुंबई को बदल दिया है. हमने मराठी लोगों को बीडीडी और पात्रा चालों में उनके हक के घर दिए, जिससे उन्हें (उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना) जलन होने लगी. ''मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मराठी और हिंदू होने पर गर्व है और सभी मराठी तथा गैर-मराठी लोग सरकार के साथ हैं.

Featured Video Of The Day
'Vote चोरी' के आरोपों पर उल्टा फसेंगे Rahul Gandhi? Election Commission के 5 बड़े पलटवार | Top News