शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के मुखपत्र सामना ने फडणवीस के रुदाली बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी शिवसेना (UBT) के अनुसार, फडणवीस का बयान मराठी अस्मिता पर हमला है सामना ने कहा कि मराठियों का स्वाभिमान बिकाऊ नहीं है और रुदाली संस्कृति में नहीं है फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के भाषण को रुदाली बताया, जिसे उन्होंने निराशाजनक कहा