महाराष्ट्र के जालना जिले में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत कई घायल

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. मामूली रूप से घायलों को इलाज के लिए अंबाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र के जालना में भीषण सड़क हादसा
जालना:

महाराष्ट्र के जालना में एक ट्रक और बस की भिड़ंत में 5 लोगों की जान चली गई. हादसा उस समय हुआ जब गेवराई से अंबाड़ जा रही बस और मौसंबी से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. मामूली रूप से घायलों को इलाज के लिए अंबाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखी जा सकती हैं.

हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर

मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस में 25 से 30 यात्री सवार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू कराया. तत्काल राहत कार्य शुरू कराया गया और गंभीर रूप से घायलों को तत्काल चिकित्सा सेवाओं के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया. गेवराई से जालना की अंबाड़ जा रही बस (क्रमांक एमएच 20 बीएफ 3573) और अंबाड से संतरे लेकर जा रही आयशर ट्रक (क्रमांक एमएच 01 सीआर 8099) वडिगोदरी जालना मार्ग पर शाहपुर के पास भीषण दुर्घटना का शिकार हो गईं.

बस की खिड़की तोड़ बाहर निकाले गए लोग

घायलों को बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया. दुर्घटना का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक की गति और सड़क पर बारिश के कारण दुर्घटना हुई होगी। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यह पहली बार है कि जालना बीड रोड पर इस तरह की दुर्घटनाएं हुई हैं, सड़क पर बीच में कोई डिवाइडर नहीं है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article