महाराष्ट्र के एक रेस्टोरेंट के खाने में चूहे के मांस का टुकड़ा मिलने का मामला सामने आया है. ग्राहक अनुराग सिंह की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता अनुराग दिलीप सिंह के मुताबिक वो 13 अगस्त को अपने मित्र के साथ बांद्रा के पापा पंचो दा ढाबा में खाना खाने गए थे. उन्होंने वहां खाने के लिए भुना गोश्त प्लेट, चिकन ढाबा प्लेट का ऑर्डर दिया.
रात करीब 10 बजे वेटर ने एक चिकन प्लेट, एक मटन प्लेट, दो दाल मखनी, दो दही मटका और चार पराठे परोसे. खाना खाते समय चिकन की प्लेट में मांस का एक अलग टुकड़ा दिखाई दिया. शिकायतकर्ता के मुताबिक करीब से निरीक्षण करने पर पता चला कि मांस का टुकड़ा चूहे का था. जब उसने टुकड़ा अपने मित्र अमीन को दिखाया तो उसने भी कहा कि ये तो चूहे के मांस टुकड़ा है.
लेकिन जब होटल मैनेजर विवियन अल्बर्ट शिकेरा से पूछा, तो उन्होंने इस बारे में अस्पष्ट जवाब दिए. जिसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई गई. FIR में होटल के शेफ विवियन अल्बर्ट शिकेरा, और चिकन सप्लायर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : BJP ही नहीं, NDA के सहयोगी नेता भी दिखे भूतपूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर
ये भी पढ़ें : नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी की मीटिंग के गतिरोध होंगे खत्म, दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला