बाइक फूंकी, बाजार बंद... शिवाजी के अपमान पर पुणे के यवत में बवाल, जानिए अपडेट्स

शिवाजी महाराज की मूर्ति के अपमान के बाद पुणे के यवत में बवाल मच गया. शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया. जिसके बाद यवत में सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोगों ने गाड़ियां तक फूंक दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

पुणे के यवत में सड़क पर आक्रोशित लोग और आगजनी के बाद धू-धू कर जलती बाइक.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे के यवत में शिवाजी के अपमान और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव फैली.
  • यहां 26 जुलाई को नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़ की घटना हुई थी.
  • पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया है. इस बीच आक्रोशित लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Pune Yavat Violence: आक्रोश मार्च, बाजार बंद, सड़कों पर लोगों की भीड़, आगजनी और फिर पुलिस की भारी तैनाती... ये कहानी है पुणे के दौंड तालुका के यवत की. यवत में शुक्रवार को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के बाद भारी बवाल मचा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए बाजार बंद रही. कुछ उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले भी कर दिया. एक आरोपी के घर पर तोड़फोड़ भी की गई. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आस-पास के कई थानों की पुलिस यवत में तैनात की गई है. जिसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. हालांकि अंदर-अंदर तनाव अब भी है.

पुणे के दौंड तालुका के यवत में मचे बवाल की पूरी कहानी समझिए

शुक्रवार सुबह पुणे के दौंड तालुका के यवत में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद माहौल बिगड़ा. कहा गया कि यह पोस्ट एक समुदाय विशेष द्वारा किया गया था. उसके पोस्ट ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया. जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद से ही तणावपूर्ण माहौल हो गया.

26 जुलाई को शिवाजी की मूर्ति से हुई थी छेड़छाड़

दरअसल, यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में शनिवार, 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. शिवाजी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का आरोपी एक समुदाय विशेष का व्यक्ति बताया गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद से ही यवत इलाके में तनावपूर्ण माहौल था. शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पोस्ट करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

यवत एसपी नारायण देशमुख ने बताया कि पोस्ट करने वाले सैय्यद नाम के व्यक्ति को यवत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कुछ लिखा गया था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पोस्ट में लिखी बातों का जिक्र नहीं कर रही है.

Advertisement

आरोपी के घर पहुंचकर लोगों ने की तोड़फोड़

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक यवत के सहकार नगर इलाके में रहता है और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सहकार नगर इलाके में पहुंचकर उसके घर में तोड़फोड़ की है. हालांकि पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से आगे की घटना टल गई, लेकिन यवत इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

हिंदू संगठनों ने निकाला था मार्च

बताया गया कि नीलकंठेश्वर मंदिर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के अपमान के बाद यहां बीते कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति थी. कल दौंड तालुका के यवत में हिंदू जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया था. भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा विधायक संग्राम जगताप ने इस मोर्चा को संबोधित किया था.

Advertisement

भाजपा विधायक बोले- घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

दौंड सहित तालुका के कई गांवों ने इस घटना के विरोध में आज बंद का आह्वान किया गया. पुणे की यवत में तनावपूर्ण माहौल पर भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सैयद नाम के एक “जिहादी” ने यवत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनादर करने का घृणित कार्य किया है.

विधायक ने कहा- यूएपीए एक्ट के तहत हो कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके पीछे एक बड़ी साजिश है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. उनकी तलाशी ली जानी चाहिए और उन पर यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.