पुणे : मटन सूप में चावल मिलने पर गुस्‍साए दो ग्राहकों ने वेटर की हत्‍या की

बताया जाता है कि घटना के समय दोनों आरोपी नशे में थे. मटन सूप में चावल मिलने पर वे आगबबूला हो गए और होटल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
पुणे:

महाराष्‍ट्र के पुणे शहर के पिंपल सौदागर एरिया में एक होटल में वेटर के तौर पर काम कर रहे 19 वर्षीय युवा की दो ग्राहकों ने हत्‍या कर दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि सेवा की गुणवत्‍ता (Quality of service) को लेकर इन ग्राहकों ने होटल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. दोनों ग्राहक फरार हैं. मंगलवार देर रात हुई इस घटना में होटल के दो अन्‍य कर्मचारी भी घायल हुए हैं. बताया जाता है कि घटना के समय दोनों आरोपी नशे में थे. मटन सूप में चावल मिलने पर वे आगबबूला हो गए और होटल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. घटना में 19 साल के वेटर मंगेश पोस्‍ते की सिर में चोट लगने से मौत हो गई. 

आरोपी में से एक की पहचान विजय वाघीरे (Vijay Waghire) के तौर पर हुई है जबकि दूसरे आरोपी का नाम पता नहीं चल सका है. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 302 के अंतर्गत मामला दज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nashik Violence: पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक.. आमने-सामने पुलिस और उपद्रवी | Maharashtra
Topics mentioned in this article