पुणे रिजल्ट LIVE: रुझानों में बीजेपी की आंधी, पवार परिवार काफी पीछे, देखें लेटेस्ट अपडेट

रुझानों में पुणे में बीजेपी की आंधी देखने को मिल रही है. यहां पवार परिवार काफी पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है. पुणे नगर निगम इस बार कई मायनों में खास है. जानकारों की मानें तो इस बार का चुनाव पुणे नगर निगम में राजनीतिक संतुलन के लिए निर्णायक हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे नगर निगम चुनाव में इस बार शरद पवार और अजित पवार की शिवसेना ने मिलकर गठबंधन किया है
  • 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 162 सीटों में से 97 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था
  • इस बार नगर निगम की कुल 165 सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिनमें 41 वार्ड शामिल हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

पुणे नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझाने आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में पुणे में बीजेपी की आंधी देखने को मिल रही है. यहां पवार परिवार काफी पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है. बीजेपी यहां 32 वार्डों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं शरद पवार और अजित पवार का गठबंधन सिर्फ 14 वार्डों पर आगे है. 165 वार्ड में से बीजेपी ने 2 वार्ड निर्विरोध जीत लिये हैं. पुणे नगर निगम चुनाव भी इस बार बेहद खास रहे. यहां शरद पवार और अजित पवार की शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा. अब रिजल्‍ट बताएंगे कि चाचा-भतीजे के एक साथ आने का फायदा हुआ है या नुकसान. पिछली बार 2017 में हुए पुणे नगर निगम चुनाव में बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिला था. पुणे नगर निगम की कुल 162 सीटों में से बीजेपी ने 97 सीटें जीती थीं. एनसीपी (एक पार्टी) को 39 सीटें, शिवसेना को 10 सीटें, कांग्रेस को 09 सीटें और एमएनएस को 02 सीटें मिली थीं. पुणे महानगरपालिका में इस बार 52.42% वोटिंग हुई है. इस बार पुणे नगर निगम चुनाव में कौन-सी पार्टी बाजी मारेगी, ये कुछ देर में मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.

पुणे नगर निगमआगेजीते
बीजेपी392
एनसीपी+16-
शिवसेना(यूबीटी)4-
कांग्रेस2-
शिवसेना (शिंदे गुट)2

पुणे नगर निगम क्‍यों खास?

पुणे नगर निगम इस बार कई मायनों में खास है. जानकारों की मानें तो इस बार का चुनाव पुणे नगर निगम में राजनीतिक संतुलन के लिए निर्णायक हो सकता है. पुणे नगर निगम के सभी 165 सीटों पर चुनाव लड़ा गया और यह चुनाव शहर के शहरी प्रशासन और स्थानीय शासन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, ऊंट किस ओर बैठेगा, यह कह पाना मुश्किल है. पुणे नगर निगम में 41 वार्ड हैं. इनमें से 40 वार्डों में से प्रत्येक वार्ड से चार-चार पार्षद चुने जाते हैं, जबकि एक वार्ड (अंबेगांव-कटराज) से पांच पार्षद चुने जाते हैं. निगम में कुल 165 निर्वाचित सदस्य होते हैं. 

ये भी पढ़ें :- बीजेपी की बादशाहत या ठाकरे की ठसक? BMC के महामुकाबले की तस्वीर आज होगी साफ, कुछ देर में नतीजे

क्‍या कहते हैं एक्जिट पोल

पुणे नगर निगम चुनाव में वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी को 70 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, अजित पवार की एनसीपी को 55 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही शिवसेना शिंदे की पार्टी को 12 सीटें, कांग्रेस को 8, शिवसेना यूबीटी को 5, एनसीपी शरद पवार गुट को 10 और मनसे को 02 सीटें मिलने का अनुमान है.

पुणे में चाचा-भतीजे आए साथ 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और उनके चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शप) ने शनिवार को पुणे महानगर पालिका चुनावों के लिए संयुक्त घोषणापत्र जारी किया. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में सहयोगी रांकापा और विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी की घटक राकांपा (शप) ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड नगर निकायों के चुनावों के लिए हाथ मिलाया. अजित पवार और उनकी चचेरी बहन एवं राकांपा (शप) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मंच साझा किया जो 2023 में हुए विभाजन के बाद दोनों गुटों के बीच बढ़ती निकटता का संकेत रहा. 

ये भी पढ़ें :- उद्धव का राज से हाथ मिलाना 'बड़ी गलती', BMC एग्जिट पोल पर एक्सपर्ट ने बताया- क्या निकल रहे संदेश?

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: रुझानों में महायुति और अघाड़ी में कांटे की टक्कर | Maharashtra | Mumbai