मकोका के आरोपी की खातिरदारी! जेल से बाहर आने पर बाइक रैली निकालकर हुआ स्वागत

जेल से निकले आरोपी के समर्थन में बाइक रैली (Pune Bike Rally) निकाल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सभी के सिर पर काले कपड़ा ढककर इलाके में उनकी परेड करवाई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे पुलिस ने बाइक रैली निकाल रहे लोगों को किया गिरफ्तार.
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे में मकोका के एक आरोपी की ऐसी खातिरदारी की गई कि हर कोई देखकर हैरान (MCOCA Accused Grand Welcome) रह गया. आरोपी जमानत पर जेल से जैसे ही बाहर निकला उसके स्वागत में 40 से ज्यादा बाइक और कारें सड़क पर उतर आईं. उसके साथियों ने जेल से उसके घर तक रैली निकालकर उसका स्वागत किया. इसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो उसके रसूख से इलाके के लोगों को डराने की कोशिश की जा रही हो. पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी वह तुरंत हरकत में आई.

मकोका के आरोपी का ग्रैंड वेलकम

आरोपी के समर्थन में रैली निकले जाने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लड़के बाइकों पर सवार हू-हल्ला करते नजर आ रहे हैं. कुछ लड़के बाइकों के ऊपर खड़े हैं और नारेबाजी भी कर रहे हैं. जेल से जमानत पर बाहर आए आरोपी की ऐसी खातिरदारी हैरान करने वाली है. 

Advertisement

बाइक रैली निकाल रहे लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके समर्थन में बाइक रैली निकाल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और सभी के सिर को काले कपड़े से ढककर इलाके में उनकी परेड करवाई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस सिर ढके सभी आरोपियों को ले जाती दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में आरोपी और पुलिस वाले सड़क से गुजरते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: UP के मंत्री ने Asaduddin Owaisi को दिया Kanwar पर चैलेंज | NDTV India
Topics mentioned in this article