महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुणे (Pune) में चाकण क्षेत्र के नजदीक प्रेम प्रसंग के चलते दो पुरुषों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि महिला घायल है. महिला का मृतकों में से एक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, लड़की के परिवार ने 2 लोगों की हत्या की. लड़की भी गंभीर रूप से घायल है. चाकण के एक होटल में हत्या को अंजाम दिया गया. यह होटल लड़की के पिता का बताया जाता है. चाकण पुलिस ने होटल मालिक सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 साल का मृतक बालू गावड़े शादीशुदा था और जिस ईट भट्ठे पर काम करता था उसके मलिक की बेटी से ही प्यार कर बैठा और उसे भगा ले गया. भगाने में बालू के साथी राहुल ने उसकी मदद की थी. भट्ठा मालिक को पता चलने पर उसने तीनों की तलाश की और फिर पकड़कर अपने होटल में ले आया और फिर पीट पीट कर दोनों की हत्या कर दी.
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की और कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में अनिल संभाजी कडाले, राजू साहेबराव गावड़े, किरण बालू मेंगाल, चन्द्रकला उर्फ मुक्ता बालू गावडे, आनंदा सिताराम जाधव, बालू उर्फ अप्पा नामदेव मरगज, प्रसाद बालू मरगज, ललिता बालू मरगज, अभिषेक बालू मरगज शामिल हैं. सभी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के साथ ही एट्रोसिटी (क्रूरता) के तहत मामला दर्ज करा गया है.
वीडियो: उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग, पिता पर बेटी की हत्या का आरोप