पुणे में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से छह लोगों की मौत, 10 घायल

पिंपरी चिंचवड नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा कि पास की एक इकाई के मालिक ने दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

आग के कारण छह शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है

पुणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पिंपरी-चिंचवड नगर निगम आयुक्त शेखर सिंह ने कहा कि दमकल विभाग को अपराह्न करीब दो बजकर 45 मिनट पर तलवाडे स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि फैक्टरी में आम तौर पर जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती हैं.

शेखर सिंह ने कहा, ‘‘आग बुझा दी गई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.''

पिंपरी चिंचवड नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा कि पास की एक इकाई के मालिक ने दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल भेजा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि छह शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है, जबकि नौ महिलाओं समेत 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement

घायलों की पहचान शिल्पा राठौड़ (31), प्रतीक्षा तोरणे (16), अपेक्षा तोरणे (26), कविता राठौड़ (45), रेणुका ताथोड़ (20), कोमल चौरे (25), सुमन (40), उषा पाडवे (40), प्रियंका यादव ( 32) और कारखाने के मालिक शरद सुतार के रूप में की गयी है.

Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और जिम्मेदारी तय करने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन भी दिया. पवार ने कहा कि आग के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी उपाय किए जाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. 

Advertisement

जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने ससून सामान्य अस्पताल का दौरा किया और घायल व्यक्तियों से मुलाकात की. 

ये भी पढ़ें :

* "नवाब मलिक कहां बैठते हैं, यह कोई मुद्दा नहीं..." : फडणवीस और अजित पवार में 'तकरार' के बीच प्रफुल्ल पटेल
* महाराष्ट्र : सट्टेबाजी-गेमिंग को 28 प्रतिशत GST के दायरे में लाने के लिए बिल विधानसभा में पेश
* "सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन..." : नवाब मलिक के अजित पवार खेमे के साथ बैठने पर फडणवीस ने लिखा खत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article