सैलरी कटने से नाराज था पुणे का बस ड्राइवर, जानबूझकर लगाई आग, 4 कर्मचारी जिंदा जल गए

पुलिस कमिश्नर ने कहा, " आरोपी ने बेंजीन (ज्वलनशील रसायन) खरीदा था.  उसने बस में पोंछने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कपड़ा भी रखा था. गुरुवार को जब बस हिंजवड़ी के पास पहुंची तो उसने माचिस जलाई और कपड़े में आग लगा दी."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुणे में ड्राइवर ने लगाई बस में आग.
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे में एक प्राइवेट कंपनी की मिनी बस में आग लगने के मामले (Pune Bus Fire) में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि बस चालक ने खुद बस में आग लगाई थी. जिसकी वजह से कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बस का ड्राइवर अपनी सैलरी में हुई कटौती से नाराज था. 

ये भी पढ़ें-पुणे: हिंजेवाड़ी में टेम्पो में लगी भीषण आग, चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत और कई घायल

पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, " जांच से पता चला है कि आग कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश का नतीजा थी."

सैलरी में कटौती से नाराज था बस ड्राइवर

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी बस ड्राइवर जनार्दन हंबरदेकर हाल ही में अपनी सैलरी में हुई कटौती से नाराज था. गायकवाड़ ने कहा कि कुछ कर्मचारियों के साथ उसका विवाद था. वह उनसे बदला लेना चाहता था. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ जनार्दन के भीतर गुस्सा था, वे बस में आग लगने से मारे गए लोगों में शामिल नहीं हैं. 

Advertisement

केमिकल खरीदा, माचिस जलाकर लगा दी आग

बस में आग लगने की यह घटना बुधवार सुबह पुणे शहर के पास हिंजवड़ी क्षेत्र में हुई. उस समय ‘व्योमा ग्राफिक्स' की बस में 14 कर्मचारी सवार थे. पुलिस कमिश्नर ने कहा, " आरोपी ने बेंजीन (ज्वलनशील रसायन) खरीदा था.  उसने बस में पोंछने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कपड़ा भी रखा था. गुरुवार को जब बस हिंजवड़ी के पास पहुंची तो उसने माचिस जलाई और कपड़े में आग लगा दी."

Advertisement

बस ड्राइवर खुद भी झुलस गया

उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद जनार्दन खुद भी घायल हो गया. लेकिन कुछ अन्य लोगों के साथ वह बस से नीचे उतरने में सफल रहा. पुलिस अधिकारी ने बताया  कि आरोपी ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना में 10 यात्री झुलस गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मारे गए कर्मचारियों में शंकर शिंदे (63), राजन चव्हाण (42), गुरुदास लोकरे (45) और सुभाष भोसले (44) की मौत हो गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Transfer करना सिर्फ पहला विकल्प... घर से Cash मिलने के मामले में Judge के खिलाफ जांच शुरू | Breaking