शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 150 नागरिकों से ठगी, साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मामले में साइबर पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है़. इससे पहले भी महाराष्ट्र में कई जगह पुलिस छापेमारी कर चुकी है, जहां कई बड़ी सफलता टीम को मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पुणे पुलिस को शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर सेल ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने शेयर बाजार में निवेश करके मोटे मुनाफे का लालच देकर 150 से ज्यादा नागरिकों से ठगी की है. साथ ही मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार

ये बड़ी कार्यवाही पुणे की पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के साइबर सेल ने की है. पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें यश भारत पटोले, अब्दुल मजीद शेख, मोहम्मद सुल्तान अहमद मोहम्मद जहराहुन, माज अफसर मिर्जा, हुसैन ताहिर सोहेल शेख और बाबूराव शिवकिरण मेरु शामिल हैं.

पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी चीनी भाषी विदेशी नागरिकों के संपर्क में थे. पुलिस की जानकारी के अनुसार, यह गिरोह अब तक लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है.

पुलिस ने जब्त किया कई सामान

आरोपियों के कब्जे से,

  • 9 मोबाइल फोन
  • 15 सिम कार्ड
  • 4 सीसीटीवी कैमरे
  • 8 चेक बुक
  • 20 एटीएम कार्ड
  • 1 लैपटॉप
  • 1 मेमोरी कार्ड
  • 1 पासपोर्ट 
  • 13,550 रुपये नकद जब्त किए गए हैं.

आगे की जांच जारी

मामले में साइबर पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है़. इससे पहले भी महाराष्ट्र में कई जगह पुलिस छापेमारी कर चुकी है, जहां कई बड़ी सफलता टीम को मिली है. 

Featured Video Of The Day
Gurugram Highway पर मौत की रफ्तार! Thar हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत | Top Story