''बिना टीका लगवाए लोकल ट्रेन में यात्रा पर रोक अतार्किक कैसे, याचिकाकर्ता बताएं '' : बॉम्‍बे HC

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि टीकाकरण कोविड-19 से लड़ने के लिए ‘‘हथियार की तरह है’’और जिन्होंने खुराक नहीं ली है उन्हें यह कवच उपलब्ध नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बॉम्‍बे हाईकोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

बॉम्‍बे हाईकोर्ट  ने सोमवार को कहा कि जो लोग कोविड-19 टीका नहीं लगवाने वालों को मुंबई में लोकल ट्रेन की यात्रा करने से रोकने की सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं, उन्हें साबित करना होगा कि यह नीति पूरी तरह से मनमाना और अतार्किक है.  मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की बेंच ने कहा कि यह साबित करने पर ही अदालत मानेगी कि ऐसी नीति पूरी तरह से अतार्किक है और यह ‘‘अदालत की अंतरात्मा को झकझोरेगी'' और वह राज्य सरकार द्वारा लोकल ट्रेनों की यात्रा पर लगाई गई रोक में हस्तक्षेप करेगी. अदालत ने यह भी कहा कि टीकाकरण कोविड-19 से लड़ने के लिए ‘‘हथियार की तरह है''और जिन्होंने खुराक नहीं ली है उन्हें यह कवच उपलब्ध नहीं है.

5 से 10% केसों में पड़ रही है अस्पताल में भर्ती करने की नौबत, तेजी से बदल सकते हैं हालात : सरकार ने चेताया

हाईकोर्ट बेंच ने मुंबई निवासी फिरोज मिथिबोरवाला और योहान टेंगरा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की. दोनों याचिकाकर्ताओं ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह महाराष्ट्र सरकार की उस मानक परिचालन को प्रक्रिया रद्द करे जिसमें कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वालों को ही लोकल ट्रेन की यात्रा करने की अनुमति दी गई है.याचिकाकर्ताओं के वकील नीलेश ओझा ने अदालत से कहा कि इस तरह की पाबंदी उन लोगों के साथ भेदभावपूर्ण है जिन्होंने टीका नहीं लिया है और यह समानता, जीवन और आने जाने की आजादी के अधिकार का उल्लंघन है. हालांकि, इस महीने के शुरुआत में राज्य सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा था कि पाबंदी तर्कसंगत है और इससे नागरिकों के जीवन और स्वतंतत्रा के मौलिक अधिकार प्रभावित नहीं होते हैं. राज्य सरकार ने कहा कि वह ऐसे प्रतिबंधों को लगाकर अपने कर्तव्य का पालन कर रही है या पूरे राज्य के अभिभावक की भूमिका निभा रही है.

Advertisement

हाईकोर्ट बेंच ने सोमवार को सरकार के हलफनामे का हवाला देते हुए ओझा से पूछा कि अदालत को क्यों राज्य की नीति में हस्तक्षेप करना चाहिए? अदालत ने कहा, ‘‘कोई नहीं कह रहा है कि टीका लगवाने वाले कभी कोविड-19 के संपर्क में नहीं आएंगे. यहां तक सबसे सुरक्षित लोग भी संक्रमित हुए हैं. हालांकि, टीका भविष्य के टीकाकरण के लिए कवच की तरह काम करेंगे. जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है उनके पास यह कवच नहीं है.''अदालत अब इस मामले पर 17 जनवरी को अगली सुनवाई करेगी.

Advertisement
देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaming Console में Innovation: 1970 से आजतक | Tech With TG