एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत तेज, संजय राउत बोले- गुरु अमित शाह का आशीर्वाद लेने गए थे डिप्टी CM

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीति गरमा गई है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के साथ-साथ एनसीपी शरद पवार गुट के नेताओं ने शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर तंज कसे है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एकनाथ शिंदे और संजय राउत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरु पूर्णिमा के दिन दिल्ली में अमित शाह और अन्य नेताओं से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.
  • संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे ने अमित शाह के पैर धोए और भाजपा में विलय के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की. उन्होंने कहा कि यह 100 प्रतिशत सच बात है.
  • शिंदे गुट के मंत्री उदय सामंत ने संजय राउत के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि विपक्ष की आलोचनाओं से शिंदे प्रभावित नहीं होते.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

गुरु पूर्णिमा के दिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अचानक हुए दिल्ली दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर मीडिया के सामने ऐसे दावें किए, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई है. संजय राउत ने कहा- दिल्ली दौरे के दौरान एकनाथ शिंदे ने अपने गुरु अमित शाह के पैर धोए और आशीर्वाद लिया. मैं यह बात मज़ाक में या किसी और तरह से नहीं कह रहा हूं. मैं जो कह रहा हूं वह 100 प्रतिशत सच है. एकनाथ शिंदे के गुरु दिल्ली में हैं. वे अमित शाह और नरेंद्र मोदी हैं.

उसके बाद, उन्होंने अन्य नेताओं से मुलाकात की और हमेशा की तरह देवेंद्र फडणवीस की शिकायत की की “वो हमारे लिए दुविधा पैदा कर रहे हैं. वह हमें काम नहीं करने दे रहे हैं. वह हमें मुश्किल में डाल रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे ने खुद शाह को प्रस्ताव दिया कि अब महाराष्ट्र में मराठी लोगों की एकता वापस आ गई है, यह और मजबूत होगी, यह हमें परेशान करेगी, हमें किसी भी तरह से बन रही इस एकता पर ध्यान देना होगा, हमें देखना होगा कि मराठी लोगों की इस एकता को कैसे तोड़ा जा सकता है, वरना हमें राजनीतिक रूप से बहुत नुकसान होगा.

इस पर अमित शाह ने पूछा, "शिंदे जी, आपके मन में क्या है?" तब शिंदे ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाना ही उनकी समस्या का समाधान है! अगर मैं मुख्यमंत्री बन गया, तो मैं इन सब चीज़ों को रोक दूँगा और इन्हें रोकने से महाराष्ट्र की राजनीति में स्थिरता आएगी.

Advertisement

इसके बाद जब अमित शाह ने कहा, मुख्यमंत्री भाजपा से होगा, इस पर शिंदे ने कहा कि मैं अपने समूह के साथ भारतीय जनता पार्टी में विलय के लिए तैयार हूं! मैं भाजपा में विलय के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए. संजय राउत ने फिर से दोहराया कि मैं जो कह रहा हूँ वह 100 प्रतिशत सच है!

Advertisement

एनसीपी शरद पवार गुट के नेता बोले- अंदरुनी कलह

एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर शरद पवार गुट के एनसीपी नेता रोहित पावर ने कहा, “इनकम टैक्स ने उनकी पार्टी के कुछ नेताओं को नोटिस भेजे हैं. वे दिल्ली गए होंगे क्योंकि उन्हें शक था कि अंदरुनी कलह है. एकनाथ शिंदे कई बार आक्रामक दिखे हैं. अब वे मुंबई चुनावों को लेकर चिंतित होंगे.”

Advertisement
शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “मुझे आयकर नोटिस वाली खबर मिली, आपके द्वारा किए गए काले कारनामे के बाद, अब आपके ही लोगों को नोटिस मिल रहे हैं. अब “अमित शाह सेना” को इस बारे में सोचना होगा.”

शरद पवार गुट के एनसीपी नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि “श्रीकांत शिंदे कह रहे हैं कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा होते हुए भी श्रीकांत शिंदे का नाम क्यों लिया गया? भाजपा किसका महत्व कम करने की कोशिश कर रही है..?”

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा, “सभी नेता दिल्ली से बाहर थे, तो वे किससे मिले? एकनाथ शिंदे के विधायक धन न मिलने से परेशान हैं... सरकार में एक बड़ा गैंगवार चल रहा है.”

शिंदे गुट के नेता बोले- संजय राउत की पेट में मरोड़ क्यों?

एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे अमित शाह से मिले हैं, तो संजय राउत की पेट में मरोड़ क्यों हो रही है? संजय राउत के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, एकनाथ शिंदे की बार-बार आलोचना करके एक झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की जा रही है, शिंदे जी को विपक्ष की आलोचना से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: पहली बार करने जा रहे हैं कांवड़ यात्रा? इन नियमों का रखें खास ध्यान | NDTV India