पाकिस्तान को भेज रहा था इनपुट, महाराष्ट्र ATS ने जासूस को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार पकड़ा गया जासूस भारत से जुड़ी कई अहम जानकारियां पाकिस्तान को उपलब्ध करा रहा था. ये वो जानकारियां थी जो बेहद संवेदनशील और गोपनीय मानी जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र एटीएस ने जासूस को किया गिरफ्तार
मुंबई/ नई दिल्ली:

महाराष्ट्र ATS ने एक जासूस को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को अहम इनपुट भेज रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय रविंद्र मुरलीधर वर्मा के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के संपर्क में था. और उसने केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित संवेदनशील और गोपनीय जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की थी.  

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे के कलवा इलाके का रहने वाला है. महाराष्ट्र ATS की जांच में पता चला कि रविंद्र वर्मा नवंबर 2024 में फेसबुक के ज़रिए एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में आया था. इसके बाद नवंबर 2024 से मई 2025 के बीच उसने व्हाट्सएप के माध्यम से वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट जो कि गोपनीय और संवेदनशील क्षेत्रीय जानकारी है उससे जुड़ी जानकारी भेजी थी. ATS ने रविंद्र वर्मा और उसके संपर्क में आए दो अन्य लोगों के खिलाफ गुप्तचर अधिनियम 1923 की धारा 3(1)(a), 5(1) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है.

सूत्रों ने बताया कि वर्मा एक निजी कंपनी के लिए काम करता था और इस कंपनी को नेवल डॉक कुछ वॉरशिप से जुड़े कामों को सबलेट किया करती थी.वर्मा के पास प्रोहिबिटेड (प्रतिबंधित) इलाके में जाने का पास भी था जिसकी मदद से वो वहां भी जा सकता था.वर्मा के पास कुछ वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट थी जिससे जुड़ी हुई जानकारी उसने सांझा की, इसके अलावा वर्मा ने वॉरशिप से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी PIO को दी. 

Advertisement

दिल्ली से भी एक जासूस गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जासूसी गतिविधियों के लिए भारतीय मोबाइल सिम कार्ड की आपूर्ति करके पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (PIO) की कथित रूप से सहायता करने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गिरफ्तार जासूस की पहचान कासिम के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी दो बार पाकिस्तान जा चुका है. पहली बार अगस्त 2024 में और फिर मार्च 2025 में, इस दौरान वह पाकिस्तान में करीब 90 दिन तक रहा भी था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी यात्राओं के दौरान, उसके पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारियों से मिलने का संदेह है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ahmedabad Air India Plane Crash Report: Boeing 737 के Cockpit से समझिए कैसे बंद हुआ Fuel Switch?
Topics mentioned in this article