जो करेगा जात की बात... जातिगत राजनीति पर नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा

नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब डॉ. अब्दुल कलाम परमाणु वैज्ञानिक बने, तो उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल कीं कि उनका नाम दुनिया भर में हर किसी तक पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नितिन गडकरी ने जातिगत राजनीति पर दिया बड़ा बयान
नागपुर:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर जातिगत राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 
कहा है कि किसी व्यक्ति की महानता उसके गुणों से निर्धारित होती है, न कि जाति, धर्म या जेंडर से.  गडकरी ने कहा कि वे इस सिद्धांत पर समझौता नहीं करेंगे,भले ही इससे उन्हें चुनावों में नुकसान हो. उन्होंने बताया कि एक बार एक सभा में कहा था कि जो करेगा जाट की बात, उसको कस के मारूंगा लात.  

नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब डॉ. अब्दुल कलाम परमाणु वैज्ञानिक बने, तो उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल कीं कि उनका नाम दुनिया भर में हर किसी तक पहुंच गया. मेरा मानना ​​है कि कोई व्यक्ति जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर से महान नहीं बनता, बल्कि गुणों से महान बनता है. इसलिए हम जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे. 

उन्होंने कहा कि मैंने एक बार 50,000 लोगों की एक सभा में कहा था कि 'जो करेगा जाट की बात, उसके कस के मारूंगा लात'. मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि इस स्टैंड की वजह से मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है. क्या चुनाव हारने से कोई मर जाता है? मैं अपने सिद्धांतों पर अडिग रहूंगा और उन्हें अपने जीवन में लागू करूंगा. शिक्षा से सिर्फ़ आपको और आपके परिवार को ही फ़ायदा नहीं होता. इससे समाज और राष्ट्र का विकास होता है. ज्ञान ही शक्ति है और इस शक्ति को आत्मसात करना आपका मिशन है. 

गडकरी ने कहा कि उन्होंने वाणिज्य और व्यवसाय प्रबंधन की पढ़ाई की है, सिविल इंजीनियरिंग में रिकॉर्ड बनाए हैं और कृषि विज्ञान में डिग्री हासिल की है. इसलिए, डिग्री और सफलता के बीच के संबंध को समझें. उद्यमिता के साथ ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है., मेरी आपको सलाह है कि नौकरी चाहने वाले न बनें, नौकरी देने वाले बनें. 

Featured Video Of The Day
Nepal Flood Disaster: नेपाल में आफत की बारिश, भूस्‍खलन-बाढ़ से 45 लोगों की मौत | Sawaal India Ka