चार-चार शादियां करके बैठी थी महिला, फर्जी आरोप लगाकर हर पति से की थी वसूली, गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, महिला की 2003, 2013, 2016 और 2021 में शादियां हुई थीं. महिला का काम करने का तरीका उसके पतियों के खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज करवाना और फिर उनसे पैसे वसूलना था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला ने आखिरी बार पिछले साल 16 सितंबर को शादी की थी. (प्रतीकात्‍मक)
नागपुर:

नागपुर (Nagpur) जिले से एक महिला को उसके पुरुष साथी के साथ कथित तौर पर कई लड़कों से शादी करने और उनसे जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान वर्धा निवासी भाविका मनवानी उर्फ मेघाली दिलीप तिजारे (35) और उसके प्रेमी मयूर राजू मोटघरे (27) के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया, ''महिला की 2003, 2013, 2016 और 2021 में शादियां हुई थीं. महिला का काम करने का तरीका उसके पतियों के खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज करवाना और फिर उनसे पैसे वसूलना था. महिला को जरीपटका के एक महेंद्र वनवानी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसने पिछले साल 16 सितंबर को शादी की थी.''

ट्रेन में टॉयलेट की सारी गंदगी मुसाफिर के ऊपर गिरी, राजधानी एक्सप्रेस में शर्मनाक घटना

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने वानवानी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था और कथित तौर पर उससे चार लाख रुपये वसूलने की कोशिश की थी. 

NDTV पर मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे की झलक, 16 घंटे का सफर अब 8 घंटे का हो जाएगा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India
Topics mentioned in this article