नागपुर हिंसा की आपबीतीः सबके चेहरे ढके हुए थे, हाथों में तलवारें थीं... उन्होंने घरों पर हमला शुरू कर दिया 

नागपुर हिंसा को लेकर चश्मदीद ने बताया कि उपद्रवियों इलाकों के घरों पर पत्थर चलाए. कई घरों पर जाकर उनके दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की गई. जब ये सब हो रहा था उस दौरान हम काफी दहशत में थे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
औरंगजेब विवाद पर नागपुर में हुई थी हिंसा, लोगों ने सुनाई अपनी आपबीती
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb Tomb) को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई.इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. नागपुर के हंसापुरी इलाके में रहने वाले लोगों ने इस घटना के दौरान उनके घरों पर जिस तरह से हमला करने किया गया, उसे लेकर अपना दर्द बयां किया. इस घटना की एक चश्मदीद ने बताया कि जो लोग आए थे वो लोग एक टीम की तरह काम कर रहे थे. उनके चेहरे ढके हुए थे. उनके हाथों में तलवार, डंडे और बोतलें थीं. वो लोग पहले एक साथ यहां पहुंचे और उसके बाद हंगामा और हिंसा शुरू कर दी. सबसे पहले उन्होंने यहां के दुकानों के शटर को तोड़ने की कोशिश की. तलवार से कई बार हमले किए गए. इसके बाद उन्होंने इलाकों के घरों पर पत्थर चलाए. कई घरों पर जाकर उनके दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की गई. जब ये सब हो रहा था उस दौरान हम काफी दहशत में थे.  

नागपुर में रहने वाले लोगों की सुने आपबीती

वहीं एक अन्य महिला ने बताया कि जिन लोगों ने उनके घरों पर हमला किया उनके हाथों में तलवार थी. उपद्रवियों ने घर के दरवाजे तोड़ने के लिए तलवारे चलाई हैं. इतना ही नहीं हमारे घरों पर पत्थर तक फेंके गए. हम काफी डर गए थे, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. जिन लोगों ने हमला किया उन लोगों ने हमारे घर के कांच तक तोड़ दिए हैं. जिस खिड़की पर पत्थर फेंका गया है वहां हमारी चाची जी सो रही थीं. उनका ऑपरेशन हुआ था. जिस तरह से भीड़ तांडव मचा रही थी उसे देखकर तो वो भी डर गईं थी. इन उपद्रवियों ने घरों पर हमला करने के साथ-साथ गाड़ियों को एक जगह इकट्ठा कर कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया है.

Featured Video Of The Day
वर्दी का घमंड! Bihar Police ने दिव्यांग को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा | Bagaha Viral Video
Topics mentioned in this article