कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या (Kolkata Rape Murder) के सदमे से देश अब तक बाहर नहीं निकल सका है. जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और डॉक्टर समेत आम जनता इंसाफ की मांग कर रही है. वहीं महिला डॉक्टर्स अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रही हैं. इस बीच अन्य राज्यों में भी बेटियां डरी हुई हैं. कोलकाता, बदलापुर, देहरादून समेत तमाम ऐसे उदाहरण हैं, जिसके बाद ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या बेटियां सुरक्षित हैं. महाराष्ट्र में बदलापुर का बवाल अभी थमा नहीं है कि नागपुर (Nagpur Auto Driver Threaten) से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, इसके बारे में जिस किसी ने भी सुना अपने दांतों तले उगलियां दबा लीं.
ये भी पढ़ें-कोलकाता कांड की साजिश का कच्चा-चिट्ठा, 9 किरदार और पीड़िता का आखिरी डिनर, सवाल हैं कई
ऑटो ड्राइवर से हुआ विवाद, तो कोलकाता जैसा हाल करने की धमकी
नागपुर के पारडी इलाके में मंगलवार को दो स्कूली छात्राएं एक ऑटो से जा रही थीं. इस बीच उनकी ऑटो ड्राइवर के साथ कुछ कहासुनी हो गई. इस पर ऑटो ड्राइवर ने उनको धमकाते हुए कहा कि "जो कोलकाता में हुआ वैसे ही तुम्हारे साथ करूंगा" ये बात सुनकर दोनों छात्राओं ने उनको ऑटो रोकने को कहा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की.
"तुम्हारा कोलकाता जैसा हाल करूंगा"
ऑटो रिक्शा चालक के साथ दोनों छात्राओं का किसी बात पर विवाद हो गया देखते ही देखते बहस आगे बढ़ गई तो वह दोनों लड़कियों को कोलाकाता की डॉक्टर जैसा हाल करने की धमकी देने लगा. यह घटना हैरान कर देने वाली है. इस घटना के बाद बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
बेटियां कितनी सुरक्षित?
सवाल यही है कि क्या बेटियां सुरक्षित हैं. आए दिन रेप से जुड़ी खबरें देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही हैं. कोलकाता की घटना के सदमे से देश अभी बाहर भी नहीं किल पाया था कि देहरादून में बेटी के साथ रेप की घटना सामने आ गई. इसके बाद बदलापुर में दो बच्चियों के साथ रेप की घटना ने पूरे महाराष्ट्र में बवाल खड़ा कर दिया. अब नागपुर में बेटियों को धमकी मिल रही है, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर चिंता तो होगी ही.