मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेसवे हाईवे पर टैंकर पलटने से लगा जाम, सैंकड़ों वाहन फंसे, एक्‍सप्रेसवे का 30 किमी का हिस्‍सा प्रभावित

एक अधिकारी के मुताबिक, मुंबई जाने के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित है. सैकड़ों वाहन भारी ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं. घटना के कारण एक्सप्रेसवे का 30 किलोमीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई पुणे एक्‍सप्रेसवे पर सैंकड़ों वाहन भारी ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे (Mumbai Pune Express Highway) पर आज सुबह टैंकर पलट गया, जिसके चलते सड़क जाम (Road Jam)  हो गई है. इस घटना के बाद से ही पुणे से मुंबई की ओर आने वाला ट्रैफिक बंद है. साथ ही बड़ी संख्‍या में वाहन जाम में फंसे हुए हैं. टैंकर पलटने के कारण उसमें रखा केमिकल सड़क पर फैल गया है, जिसे साफ करने की कोशिश की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने वाहनों को मुंबई पुणे के लिए पुराने हाईवे से जाने के लिए कहा है. 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुंबई पुणे एक्‍सप्रेसवे पर तेज रफ्तार टैंकर पलट गया. जिसके चलते आसपास के इलाके में केमिकल फैल गया. यह घटना उस जगह के नजदीक हुई जहां पहले ब्रिटिश काल का अमृतांजन पुल था. यह पुल करीब दो साल पहले गिर गया था.

सिर्फ ‘The Kashmir Files' ही नहीं, गुजरात फाइल्स के बारे में भी बात होनी चाहिए : सुशील कुमार शिंदे 

उन्होंने कहा, ''मुंबई जाने के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित है. सैकड़ों वाहन भारी ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं. घटना के कारण एक्सप्रेसवे का 30 किलोमीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ है.''

बस चलाते हुए अचानक से बेहोश हुआ ड्राइवर, पैसेंजर महिला ने बचाई लोगों की जान

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार केमिकल के रिसाव के चलते एक कंटेनर ट्रक फिसल गया. राजमार्ग पुलिस, स्थानीय पुलिस और अन्य अधिकारियों की टीमें एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल करने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे की मुंबई-पुणे लेन पर यातायात सामान्य है. 

गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी गीता पढ़ाने की मांग, सरकार बोली- BJP पढ़ाई में न लाए धर्म

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India
Topics mentioned in this article